पटना से प्रेमी युगल को लाया नगर थाने में
Advertisement
कॉलेज छात्रा के अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग निकला
पटना से प्रेमी युगल को लाया नगर थाने में कोर्ट में लड़की का बयान हुआ कलमबंद कही, प्रेमी संग मरजी से की शादी जहानाबाद : शहर के अांबेडकर नगर मुहल्ले की निवासी प्रियंका कुमारी नामक लड़की के अपहरण का मामला गलत साबित हुआ. लड़की ने बुधवार को जहानाबाद व्यवहार न्यायालय स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के […]
कोर्ट में लड़की का बयान हुआ कलमबंद
कही, प्रेमी संग मरजी से की शादी
जहानाबाद : शहर के अांबेडकर नगर मुहल्ले की निवासी प्रियंका कुमारी नामक लड़की के अपहरण का मामला गलत साबित हुआ. लड़की ने बुधवार को जहानाबाद व्यवहार न्यायालय स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में अपना बयान देते हुए कहा कि उसका अपहरण नहीं किया गया था बल्कि वह अपनी मरजी से अपने प्रेमी सन्नी कुमार के साथ पटना गयी थी. यह भी कहा है कि वे दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. दोनों ने पटना के एक मंदिर में शादी रचा ली फिर कंकड़बाग थाने में चली गयी थी.
बता दें कि चार दिनों पूर्व लड़की के पिता ने टॉउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करा अपनी नाबालिग पुत्री का शादी की नीयत से अपहरण किये जाने का आरोप लगाया था. एफआइआर में सन्नी कुमार नामक युवक को अभियुक्त बनाया गया था. युवक पटना के संपतचक का निवासी है और फिलहाल कंकड़बाग पटना में रह रहा है. लड़की जहानाबाद एसएस कॉलेज की छात्रा है. खबर के अनुसार उक्त युवक अपने एक दोस्त के साथ उक्त कॉलेज में आया था और उसी दौरान उसकी मुलाकात प्रियंका से हुई थी. दोनों के बीच बातचीत के बाद प्यार के रिश्ते गहरे हो गये थे. कई माह से दोनों के बीच प्रेम -प्रसंग चल रहा था और अंतत: 12 जनवरी को लड़की अपने घर से निकलने के बाद सन्नी के पास पटना चली गयी थी जहां दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली और फिर कंकड़बाग थाने चली गयी थी. लड़की अपने को बालिग बताती है उसका मेडिकल जांच भी करायी गयी. लड़की अपने पति सन्नी के साथ ही रहने की इच्छा व्यक्त की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement