मद्य िनषेध . लोगों से मानव शृंखला निर्माण में भागीदार बनने की अपील की गयी
Advertisement
जन चेतना जगाने के लिए निकाली बाइक रैली
मद्य िनषेध . लोगों से मानव शृंखला निर्माण में भागीदार बनने की अपील की गयी बच्चों ने बनायी मानव शृंखला जहानाबाद, नगर : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत 21 जनवरी को आयोजित होनेवाले मानव शृंखला कार्यक्रम की सफलता को लेकर कई स्तरों पर कार्य किया जा रहा है. पंचायत से लेकर जिला […]
बच्चों ने बनायी मानव शृंखला
जहानाबाद, नगर : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत 21 जनवरी को आयोजित होनेवाले मानव शृंखला कार्यक्रम की सफलता को लेकर कई स्तरों पर कार्य किया जा रहा है. पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक चेतना रैली के तहत मोटरसाइकिल रैली निकाल कर लोगों को मानव शृंखला में भागीदार बनने की अपील की गयी. जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान से हजारों की संख्या में बाइक सवार लोगों ने रैली निकाली, जो जहानाबाद -घोसी मुख्य मार्ग होते हुए घोसी प्रखंड मुख्यालय पहुंची. घोसी प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ के नेतृत्व में तैनात सैकड़ों बाइक सवार रैली में भागीदार बने तथा वे घोसी से धामापुर होते हुए काको प्रखंड मुख्यालय पहुंचे.
धामापुर में मोदनगंज प्रखंड के बीडीओ के नेतृत्व में सैकड़ों बाइक सवार रैली में शामिल हुए. वहीं काको प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ के नेतृत्व में उपस्थित बाइक सवार रैली में शामिल होकर काको मोड़ होते हुए समाहरणालय पहुंचे.
मोटरसाइकिल रैली में शामिल जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार, उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मोटरसाइकिल रैली का उद्देश्य मानव शृंखला अभियान के लिए लोगों को जागरूक बनाना है. मोटरसाइकिल रैली आरंभ होने से पूर्व गांधी मैदान में जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे बच्चों द्वारा शृंखला बनायी गयी, जो मानव शृंखला जहानाबाद के रूप में दिख रही थी. मोटरसाइकिल रैली तथा शृंखला निर्माण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा था. रैली शुरू होने से घंटों पूर्व ही सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार गांधी मैदान पहुंच गये थे तथा जिले के वरीय अधिकारियों का इंतजार करते रहे. वरीय अधिकारियों के आगमन के उपरांत रैली आरंभ हुई. जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक एक बाइक पर सवार थे, तो वही दूसरी बाइक पर एसडीएम तथा डीडीसी सवारी करते देखे गये. जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी बाइक रैली में शामिल होकर अपनी भागीदारी निभायी. इधर राजकीय इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय, सरता द्वारा चेतना रैली निकाली गयी, जो विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर लोगों को मानव शृंखला में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. चेतना रैली को प्रधानाध्यापक उदय प्रसाद शर्मा ने प्रस्थान कराया. चेतना रैली सरता, मननबिगहा, सम्मत बिगहा आदि गांवों में घूम कर लोगों को जागरूक किया.
मानव शृंखला में भागीदार बनेगी रेडक्रास सोसाइटी:शराबमुक्त बिहार बनाने के सरकार के संकल्प को शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी की बैठक हुई. चेयरमैन डाॅ सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोसाइटी के कार्यकारणी सदस्य एवं आजीवन सदस्यों की बैठक में सरकार के इस संकल्प की सराहना करते हुए मानव शृंखला में शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुकेश कुमार, राजकिशोर प्रसाद, रामलखन प्रसाद, देवेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, डाॅ अवधेश प्रसाद सिंह, मार्कंडे आजाद, सतीश कुमार आदि शामिल थे. बैठक के अंत में कार्यालय प्रभारी रंजय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राजदेव प्रसाद ने भी मानव शृंखला में शामिल होने की बात कहते हुए बताया कि शराबखोरी व्यक्ति और समाज दोनों के लिए कलंक है. इसे मिटाने के उद्देश्य से जन जागरण के लिए सरकार द्वारा मानव शृंखला बनायी जा रही है उसमें शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement