देसरी : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के सहदेई-रामगंज स्कूल चौक से सहदेई बाजार, वाजितपुर, डुमरी होते हुए नयागंज एनएच 93 तक जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर हो गयी है. सड़क खराब होने के कारण लोगों को सहदेई बाजार, रेलवे स्टेशन, बैंक, प्रखंड, अंचल कार्यालय, थाना अस्पताल, बाजार, उच्च विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानी होती है. सड़क का निर्माण रामगंज से वाजितपुर तक छह वर्ष पहले पीसीसी ढलाई हुई थी जो टूट कर अत्यंत जर्जर हो चुकी है. पूरे सड़क में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं.
वाजितपुर से नयागंग तक पिच सड़क का निर्माण काफी पहले हुआ था. जो पिच कहीं भी अब दिखाई नहीं दे रही है. पिच पूरी के पूरी उखड़ चुकी है. सड़क में जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वर्षा के दिनों में तो और लोगों को परेशानी बढ़ जाती है. जर्जर सड़क के कारण लोग गिर कर दुर्घटना के शिकार हो जातेे हैं. जिसको लेकर सहदेई बुजुर्ग के मुखिया पिंकी देवी, नयागांव पूर्वी के मुखिया अनंत कुमार, समिति सदस्य शंभु राय, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय ने पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव से सड़क निर्माण कराने की मांग की है.