25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काउंसेलिंग में शामिल हुए 536 अभ्यर्थी

शिक्षक भरती. माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन को लेकर हुई काउंसेलिंग शिक्षकों के 464 पद हैं रिक्त जहानाबाद,नगर : जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के नियोजन को लेकर काउंसेलिंग का आयोजन हुआ. जिला परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित काउंसेलिंग में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के लिए […]

शिक्षक भरती. माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन को लेकर हुई काउंसेलिंग

शिक्षकों के 464 पद हैं रिक्त
जहानाबाद,नगर : जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के नियोजन को लेकर काउंसेलिंग का आयोजन हुआ. जिला परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित काउंसेलिंग में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के लिए 536 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. काउंसेलिंग के लिए माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अलग-अलग विषय के शिक्षक अभ्यर्थी के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे. काउंसेलिंग को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ लगने लगी थी. अभ्यर्थी संबंधित विषयों के लिए बने काउंटर पर अपने प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कराते देखे गये.
सबसे अधिक भीड़ सामाजिक विज्ञान विषय के लिए बने काउंटर पर थी. काउंसेलिंग में सामाजिक विज्ञान विषय के 330 अभ्यर्थी शामिल हुए. जिला परिषद के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 119 पद रिक्त हैं. इन 119 पदों पर नियोजन के लिए 498 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल हुए. वहीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का 345 पद रिक्त है. इन पदों पर नियोजन के लिए 38 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल हुए. शिक्षकों के नियोजन को लेकर जिला परिषद द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रिक्त शिक्षक पदों पर नियोजन के लिए 94 अभ्यर्थी को काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया था,
लेकिन 38 अभ्यर्थी ही काउंसेलिंग में शामिल हो सके. वहीं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त 119 पदों के लिए 2451 अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन 498 अभ्यर्थी ही शामिल हुए. जिले के माध्यमिक विद्यालयों में हिंदी विषय में 29, संस्कृत में 13, अंगरेजी 31, साइंस में 13, गणित में 11, सोशल सांइस में 07, शारीरिक शिक्षा में 06 तथा उर्दू के 09 पद रिक्त हैं. वहीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में रसायन विज्ञान के 65, गणित के 56, भौतिक के 64 ,
भूगोल के 04, पोल सांइस के 08, साइकोलॉजी के 24, सोशल साइंस के 22, अंगरेजी के 34, हिंदी के 18, एनआरबी के 33, बॉटनी के 04 तथा जोलॉजी के 05 पद रिक्त हैं. काउंसेलिंग में माध्यमिक शिक्षक के लिए विज्ञान में 50, गणित में 37, अंगरेजी में 06, शारीरिक शिक्षा में 56, संस्कृत में 07, हिंदी में 09, उर्दू में 03 तथा सामाजिक विज्ञान में 330 अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के लिए मात्र 38 अभ्यर्थी ही काउंसेलिंग में शामिल हो सके. काउंसेलिंग के दौरान उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद ने जायजा लिया तथा काउंसेलिंग में लगे कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें