जहानाबाद : घोसी थाना क्षेत्र के खिरौटी गढ़ की निवासी मंजू देवी सहित कई महिलाओं ने जहानाबाद स्थित अनुसूचित जाति-जन जाति थाने में पहुंचकर अपने साथ छेड़खानी किये जाने का आरोप लगा न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. बालू घाटपर मारपीट की घटना के बाद महिलाओं का एक समूह उक्त थाने में पहुंची थी. उन लोगों का कहना था कि शौचालय नहीं रहने के कारण वे लोग नदी में शौच करने के लिए जाती थीं. मंगलवार की सुबह कुछ औरतों के साथ वह शौच करने के लिए नदी में गयी हुई थी.
इसी दौरान एक जाति विशेष के लोगों ने ट्रैक्टर से नदी में आकर उनके साथ छेड़खानी करना शुरू किया. हल्ला किये जाने पर उन लोगों के बचाव में जब लोग जुटे तो उनके अलावा महिलाओं के साथ भी मारपीट की गयी. महिलाओं ने अश्लील हरकत करने वाले कई लोगों का नाम पुलिस को बताया है. हालांकि इस संबंध में एससी-एसटी थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि खिरौटी गढ़ में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना के संबंध में घोसी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.