आयोजन. नशाबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को होगा कार्यक्रम
Advertisement
मानव शृंखला को बनाएं सफल : डीएम
आयोजन. नशाबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को होगा कार्यक्रम पंचायत प्रतिनिधि अपनी-अपनी पंचायत में लोगों को करें जागरूक एनएच 83 व 110 पर बनायी जायेगी मानव शृंखला जहानाबाद सदर : जहानाबाद प्रखंड परिसर में नशाबंदी के समर्थन में आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध दिवस पर बनायी जाने वाली मानव शृंखला को लेकर रविवार […]
पंचायत प्रतिनिधि अपनी-अपनी पंचायत में लोगों को करें जागरूक
एनएच 83 व 110 पर बनायी जायेगी मानव शृंखला
जहानाबाद सदर : जहानाबाद प्रखंड परिसर में नशाबंदी के समर्थन में आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध दिवस पर बनायी जाने वाली मानव शृंखला को लेकर रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने किया. कार्यशाला में सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के नशाबंदी अभियान को बल देने के लिए आगामी 21 जनवरी को मानव शृंखला बनायी जा रही है. उसको सफल बनाने में सभी पंचायत प्रतिनिधि अहम भूमिका निभायें और मानव शृंखला अभियान को ऐतिहासिक बनायें.
उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को मानव शृंखला अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ लग जाने और अपनी-अपनी पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों से मिल कर मानव शृंखला में शामिल होने का निमंत्रण दें. ताकि 21 जनवरी को एनएच 83 एवं एनएच 110 पर मानव शृंखला बनायी जा सके. उन्होंने उसके लिए प्रचार प्रसार तेज करने और दीवार लेखन एवं पोस्टर लगाने का भी निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने कहा कि मानव शृंखला के दौरान सुरक्षा की पुख्ता प्रबंध किया जायेगा. उसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है. आप सभी लोग निर्भीक होकर मानव शृंखला अभियान में शामिल हों.
जिप अध्यक्षा आभा रानी ने कही कि सभी पंचायत प्रतिनिधि मानव शृंखला अभियान को सफल बनाने में तन-मन से जूट जायें और मानव शृंखला में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल करें. ताकि सरकार द्वारा नशाबंदी के उठाये गये कदम को बल मिल सके. बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को एक स्वर में मानव शृंखला को सफल बनाने का आश्वासन दिया. कार्यशाला को सहायक समाहर्ता घन श्याम मीणा, जिला परिषद की अध्यक्षा आभा रानी, उपाध्यक्ष राम बाबू पासवान, एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी, बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्दकी, सीओ सुनील कुमार साहु, जिला पार्षद सुनीता देवी
, देवेंद्र सिंह उर्फ लाला सिंह, जद यू के जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अरुण कुमार, राजद नेता छत्रधारी यादव, कांग्रेस नेता सैयद कामरान हुसैन, प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों ने भाग लिया.
मानव शृंखला के लिए तेज करें प्रचार :हुलासगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ मो एजाज आलम की अध्यक्षता में टोला सेवक, प्रेरक एवं तालीम मरकज के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक में सभी को अगामी 21 जनवरी को विश्व मद्य निषेध दिवस के अवसर पर बनायी जाने वाली मानव शृंखला अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार तेज करने एवं युद्ध स्तर पर दीवार लेखन का कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में मानव शृंखला अभियान की सफलता के लिए जागरूकता रैली प्रखंड परिसर से लेकर सुकियामा गांव तक निकालने का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी को अपनी-अपनी पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाने एवं प्रचार प्रसार तेज करने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यक्रम के संयोजक अमरजीत प्रसाद, सभी पंचायतों के टोला सेवक, प्रेरक उवं तालीम मरकज उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement