12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार व नोटबंदी के खिलाफ धरना

प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम से प्रेषित स्मारपत्र सौंपा जहानाबाद सदर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते भ्रष्टाचार एवं नोटबंदी के खिलाफ समाहरणालय के समीप एक विशाल धरना दिया. धरने की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी ने की. धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा […]

प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम से प्रेषित स्मारपत्र सौंपा
जहानाबाद सदर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते भ्रष्टाचार एवं नोटबंदी के खिलाफ समाहरणालय के समीप एक विशाल धरना दिया. धरने की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी ने की. धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में थोपी गयी नोटबंदी एवं उनके पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की तथा निष्पक्ष जांच के लिए राष्ट्रपति को एक स्मारपत्र भेजा है.
नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2013 में गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो उस समय सहारा एवं बिरला ग्रुप द्वारा समय समय पर करोड़ों रुपया लिया जिसका प्रमाण आयकर विभाग द्वारा जारी किये गये नोटिस से साबित होता है. जब वे प्रधानमंत्री बने तो उस समय से आयकर विभाग एवं सीबीआइ द्वारा इस मामले को दबाने की भरपूर कोशिश की जा रही है. नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश में एकाएक नोटबंदी कर आर्थिक आपातकाल लगा दिया है. इससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कई लोगों की जानें भी गयी हैं, दो करोड़ युवा बेरोजगार भी हुए हैं तथा देश के छोटे- छोटे व्यापारियों का व्यापार भी चौपट हो गया है. धरना के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर राष्ट्रपति के नाम से प्रेषित स्मारपत्र सौंपा है. धरना को पूर्व जिलाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद कुशवाहा, प्रो भूषण कुमार सिंह, सैयद कामरान हुसेन, चंद्रिका मंडल, अवध पासवान, अजय कुमार, प्रो वीरेंद्र शर्मा, मो सोनू, अरमान मलिक समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें