बुधवार को कोचिंग में पढ़ते बच्चे.
Advertisement
स्कूल में छुट्टी कोर्स पूरा करने को छात्र ले रहे कोचिंग का सहारा
बुधवार को कोचिंग में पढ़ते बच्चे. जहानाबाद,नगर : विद्यालयों और महाविद्यालयों में बार-बार छुट्टी और कोर्स पूरा नहीं होने से परेशान छात्र कोचिंग का सहारा ले रहे हैं. अगले कुछ महीने में बोर्ड की परीक्षा आयोजित होने वाली है ऐसे में छात्रों को यह डर सताने लगा है कि अगर उनका कोर्स पूरा नहीं हुआ […]
जहानाबाद,नगर : विद्यालयों और महाविद्यालयों में बार-बार छुट्टी और कोर्स पूरा नहीं होने से परेशान छात्र कोचिंग का सहारा ले रहे हैं. अगले कुछ महीने में बोर्ड की परीक्षा आयोजित होने वाली है ऐसे में छात्रों को यह डर सताने लगा है कि अगर उनका कोर्स पूरा नहीं हुआ तो परीक्षा में वे सभी प्रश्नों का उतर कैसे दे पायेंगे. ऐसे में विद्यार्थी अपना कोर्स पूरा करने के लिए कोचिंग का सहारा ले रहे हैं. कोचिंग संचालकों द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर में कोर्स पूरा कराने की बात छात्रों से की जाती है जिसके बाद छात्र अपना कोर्स पूरा करने के लिए कोचिंग का सहारा लेते हैं. जिले में पिछले कई दिनों से स्कूलों तथा कॉलेजों में छुट्टी है. ऐसे में कोचिंग संचालक और अधिक समय देकर छात्रों का कोर्स पूरा कराने में जुटे हैं.
बोर्ड परीक्षा तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के पास अब समय काफी कम बचा है ऐसे में वे कई-कई घंटे कोचिंग में बीता कोर्स करने में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ जहां सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा है वहीं कोचिंग क्लासेस पूरी तरह गुलजार नजर आ रहा है. सुबह से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ यहां लगने लगती है जो देर शाम तक लगा रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement