24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रो प्लान पर विचार, बनाया जायेगा सेक्टर

बैठक. मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश जहानाबाद, नगर : 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के तहत आयोजित होने वाली मानव शृंखला निर्माण की सफलता को लेकर उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित बैठक में शृंखला निर्माण […]

बैठक. मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश

जहानाबाद, नगर : 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के तहत आयोजित होने वाली मानव शृंखला निर्माण की सफलता को लेकर उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित बैठक में शृंखला निर्माण से संबंधित माइक्रो प्लान पर विचार किया गया. इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मानव शृंखला अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी बीडीओ से शृंखला अभियान की सफलता को लेकर तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की. तत्पश्चात उन्हें बताया गया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कहां से लोगों को लाना है तथा कहां उन्हें कतारबद्ध कराना है.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी द्वारा बताया गया कि मानव शृंखला अभियान की सफलता के लिए बनाये गये माइक्रो प्लान के तहत प्रत्येक 500 मीटर पर एक सेक्टर बनाया गया है. जबकि प्रत्येक 100 मीटर पर एक सब सेक्टर का निर्माण कराया गया है. सभी सेक्टर तथा सब सेक्टर में अधिकारी तैनात रहेंगे जो मानव शृंखला में शामिल होने आने वाले लोगों को कतारबद्ध करायेंगे.
उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि वे अपने प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं एवं आमजनों को इस अभियान की महत्ता से अवगत करायें और उनसे मानव शृंखला में शामिल होने को कहें. उन्होंने बताया कि जिले में करीब 87 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला का निर्माण होना है जो पटना जिले के सीमा रेखा से होकर गया जिले की सीमा रेखा तक होगी. वहीं अरवल जिले के सीमा रेखा से होते हुए घोसी-हुलासगंज के रास्ते गया जिले के सीमा रेखा तक बनेगी.
मानव शृंखला पर निकालेंगे साइकिल रैली. हुलासगंज. प्रखंड क्षेत्र के दाबथु पंचायत के पंचायत भवन दावथु में मुखिया सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी 21 जनवरी को मद्यनिषेद्य दिवस के अवसर पर नशाबंदी के समर्थन में बनायी जा रही मानव शृंखला अभियान की तैयारी के लिए समीक्षा की गयी.
बैठक में मानव शृंखला अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम चलाने एवं साइकिल रैली निकालने का निर्णय लिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को मानव शृंखला में जोड़ सकें. बैठक में संयोजक पूनम शर्मा, विकास मित्र, पंचायत सचिव एवं टोला सेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें