मखदुमपुर : नववर्ष की पहली रात मखदुमपुर बाजार में लूट की घटना हुई. बाइक सवार अपराधियों ने रविवार की रात करीब नौ बजे किराना दुकानदार रिपू साव से डेढ़ लाख रुपये लूट लिया. घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त दुकानदार का किराना दुकान मखदुमपुर बाजार में संचालित है. वह अपनी दुकान में बैठ कर दिन भर की बिक्री का हिसाब मिला रहा था. उसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह लुटेरों का गिरोह आ धमका और दुकान में बैठे व्यवसायी की कनपटी में पिस्तौल भिड़ा दी.
हल्ला नहीं करने की धमकी दी. इसके बाद अपराधियों का गिरोह काउंटर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गया. इस घटना की सूचना से पुलिस अनभिज्ञ है. थानाध्यक्ष का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. किसी के द्वारा इसकी प्राथमिकी भी अब तक दर्ज नहीं करायी गयी है. इधर मखदुमपुर बीच बाजार में सड़क किनारे हुई लूट की घटना से बाजार के अन्य व्यवसायियों में डर व्याप्त हो गया है.