जहानाबाद,नगर : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में नीरा उत्पादन परियोजना के संबंध में बैठक की. बैठक में डीएम ने बताया कि ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों का जीविका और कम्फेड के माध्यम से समूह तैयार किया जायेगा. इसके लिए प्रशिक्षण केंद्रों में इन्हें नीरा उत्पादन के संबंध में प्रशिक्षित किया जायेगा. जिले के सदर प्रखंड से इस कार्य को आरंभ करते हुए प्रत्येक प्रखंडों में इस कार्य का विस्तार कराया जायेगा.
बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि ताड़ी का मौसम प्रारंभ होने से पूर्व नीरा परियोजना के जुड़े सभी विभाग आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुए समूह गठन का कार्य करें एवं इससे जुड़े अन्य कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें. डीएम ने बताया कि सरकार द्वारा ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों को नीरा उत्पादन कार्य से जोड़ना है ताकि वे बेरोजगार न हो. और उनकी आर्थिक स्थिति खराब न हो. ऐसे में समूह निर्माण तथा प्रशिक्षण का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कराया जाये. बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, कम्फेड एवं जीविका के पदाधिकारी शामिल थे.