Advertisement
मकान व दुकान से लाखों की संपत्ति की चोरी
दुस्साहस . शहर के सत्संग नगर व पुराने अस्पताल रोड में हुईं घटनाएं, नगर थाने में दो प्राथमिकियां हुईं दर्ज पुलिस चौकसी के दावे की पोल खुली चोरी की बढ़ी घटनाओं से लोगों में दहशत जहानाबाद : हरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. चोरों की कारस्तानी से लोग अपने घर […]
दुस्साहस . शहर के सत्संग नगर व पुराने अस्पताल रोड में हुईं घटनाएं, नगर थाने में दो प्राथमिकियां हुईं दर्ज
पुलिस चौकसी के दावे की पोल खुली
चोरी की बढ़ी घटनाओं से लोगों में दहशत
जहानाबाद : हरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. चोरों की कारस्तानी से लोग अपने घर और दुकान को असुरक्षित मानते हुए दहशत में हैं. कब किसकी दुकान के ताले टूट जायेंगे या घर में चोरी हो जायेगी, इसे लेकर शहरवासी सहमे हैं. अपराधियों की बढ़ी हुइ गतिविधि से शहर में पुलिस चौकसी के दावे की पोल खुल गयी है. चोरी की दो घटनाएं शहर स्थित एक दुकान और एक मकान में हुईं.
सोमवार की रात शिवाजी पथ पुरानी अस्पताल रोड में पप्पू कुमार नामक किराना व्यवसायी की दुकान में चोरी हुई. व्यवसायी सोमवार की रात आठ बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था. मंगलवार की सुबह जब अपना प्रतिष्ठान खोलने आया तो देखा कि उसकी दुकान में चोरी हो गयी है. चोरों ने दुकान में लगे दरवाजे को तोड़ दिया था और अंदर प्रवेश कर 30 हजार रुपये मूल्य के किराना सामान के अलावा महाजन को देने के लिए वहां रखे 28 हजार रुपये ले भागे. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की.
चोरी की एक दूसरी घटना राजाबाजार सत्संग नगर रोड नं चार निवासी अर्चना देवी की घर में हुई. उक्त महिला मूलत: परसविगहा थाना क्षेत्र के महुआ विगहा गांव की निवासी है. जिनका मकान सत्संग नगर में भी है. बच्चे के स्कूल में छुटी होने के बाद वह अपने गांव महुआविगहा चली गयी थी. सोमवार को जब वह लौटी तो घर का दरवाजा खुला पाया. खाली घर पाकर चोरों का गिरोह उनके घर के सभी कमरे को पूरी तरह खंगाला. बक्से में रखे सोने के कुंडल, सोने की चार अंगुठियां, चांदी के सिक्के, बीस हजार नकद और पलंग के बॉक्स में रखे अन्य कीमती सामान को चोर ले गये. नगर थाने में एफआइआर दर्ज कर पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
जहानाबाद. शहर में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वाहन चोर गिरोह काफी सक्रिय है. मौका पाते ही पलभर में लोगों की मोटरसाइकिलें उड़ा ली जा रही है. एक ही रात अपराधियों ने शहर के तीन स्थानों से तीन मोटरसाइकिलों की चोरी कर ली.
25 दिसंबर की शाम बाइक चोरी की एक घटना हुई नगर थाना क्षेत्र के वभना मुहल्ला स्थित एक दुकान के समीप. परसविगहा थाना क्षेत्र के तिताई विगहा गांव के निवासी हुलास यादव शाम में बीआर 02 एबी-4811 नं0 की मोटरसाइकिल से वभना सिंघाड़ी आये थे. एक किराना दुकान के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर जेसीबी से हो रहे काम को देखने गये थे. आधे घंटे के बाद जब वे लौटे तो उनकी बाइक गायब थी. उसी रात शहर के श्यामनगर मुहल्ले के निवासी धीरज कुमार की मोटरसाइकिल चोरों ने उड़ा ली. धीरज अपनी मोटरसाइकिल बीआर 25 बी 2479 एक व्यक्ति के घर के पास खड़ी कर उनसे मिलने गया था. कुछ ही मिनट बाद जब लौटा, तो देखा कि उसकी बाइक चोरी हो गयी है.
मोटरसाइकिल चोरी की तीसरी घटना काली नगर मुहल्ले में हुई. मुहल्ले के निवासी रामकृपाल कुमार बीआर 25 बी 2645 नं0 की मोटरसाइकिल रात 10 बजे अपने घर के दरवाजे के सामने लगायी थी, जिसे वाहन चोर उड़ा ले भागे. इन घटनाओं के पूर्व भी इस शहर में बाइक चोरी की दो चार नहीं बल्कि करीब 15 घटनाएं हो चुकी हैं. थाने में एफआइआर दर्ज की जाती है, लेकिन गिरोह का उद्भेदन करने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल रही है. शहर में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए दिवा रात्रि गश्ती दल के अलावा चार मोटरसाइकिलों से टाइगर मोबाइल का मूवमेंट कराया जाता है. बावजूद इसके बाइक चोरों के हौसले बढ़े हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement