ठाकुरबाड़ी मुहल्ले में उपेक्षित पड़ी पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा.
Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा उपेक्षित
ठाकुरबाड़ी मुहल्ले में उपेक्षित पड़ी पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा. जहानाबाद नगर : शहर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ले में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगायी गयी थी. लेकिन आज वह प्रतिमा पूरी तरह उपेक्षित है. प्रतिमा स्थल के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है. एक ओर राजनीतिक पार्टियां स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के […]
जहानाबाद नगर : शहर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ले में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगायी गयी थी. लेकिन आज वह प्रतिमा पूरी तरह उपेक्षित है. प्रतिमा स्थल के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है. एक ओर राजनीतिक पार्टियां स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं. उनके विचारों और सिद्धांतों के बलबूते चुनाव जीतकर सियासत में अपनी सिक्का जमा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी प्रतिमा को देखने वाला कोई नहीं है.
स्वर्गीय ठाकुर की प्रतिमा पर उनके जयंती के अवसर पर ही लोगों का ध्यान जाता है. बाकी दिन प्रतिमा के चारों तरफ गंदगी लगी रहती है. लेकिन राजनीतिक पार्टियों तथा जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाता है. उनके जयंती पर माल्यापर्ण करने लोग जब पहुंचते हैं तभी उनकी याद आती है बाकी समय में उनके नाम पर सिर्फ राजनीति की जाती है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का रख-रखाव एवं देखभाल कराने की मांग किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement