क्रिसमस डे . प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में डूबे लोग, कैरोल गा मनायी खुशियां
Advertisement
मोमबती जला मांगी अमन-शांति की दुआ
क्रिसमस डे . प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में डूबे लोग, कैरोल गा मनायी खुशियां कैथोलिक चर्च में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सांता क्लाज ने बच्चों के बीच बांटी टॉफिया जहानाबाद नगर : प्रेम भाइचारे का संदेश देने वाला पर्व क्रिसमस को लेकर पूरे जिले में धूम मची रही. ईसाई समाज के लोगों में […]
कैथोलिक चर्च में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सांता क्लाज ने बच्चों के बीच बांटी टॉफिया
जहानाबाद नगर : प्रेम भाइचारे का संदेश देने वाला पर्व क्रिसमस को लेकर पूरे जिले में धूम मची रही. ईसाई समाज के लोगों में पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा था. वहीं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी धूमधाम के साथ क्रिसमस डे मनाया गया. शनिवार की देर रात प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के उपरांत लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दिया. शांति का संदेश लेकर धरा पर पधारे प्रभु यीशु का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया. वहीं रविवार की सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रभु यीशु के संदेश को सुना तथा लोगों से प्रेम व भाईचारे के साथ रहने का अनुरोध किया. शहर के एरोड्राम इलाके में स्थित कैथोलिक चर्च में पिछले कई दिनों से क्रिसमस डे की तैयारी चल रहा था.
शनिवार की देर रात प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के उपरांत रविवार को चर्च में पूरे दिन धूम मचा रहा. चर्च में आये श्रद्धालुओं ने कैरोल गाये और कैंडिल जलाकर प्रभु से देश और समाज की खुशहाली की कामना किया. क्रिसमस को लेकर कैथोलिक चर्च परिसर में मेला का आयोजन किया गया था. शहर वासी प्रभु यीशु के दर्शन को लेकर चर्च में उमड़े हुए थे. चर्च में बने गोशाला जहां प्रभु यीशु का जन्म हुआ था लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. क्रिसमस को लेकर चर्च को विशेष तौर पर सजाया गया था एवं रंग-बिरंगे प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी. ईसाई समाज के लोगों ने प्रभु के जन्मोत्सव के उपरांत लोगों के बीच केक व मिठाइयों का वितरण किया. पर्व को लेकर सभी वर्ग व समुदाय के लोग उत्साहित दिख रहे थे. चर्च परिसर में सांता क्लाज द्वारा घूम-घूम कर बच्चों के बीच टॉफियां और केक का वितरण किया जा रहा था. वहीं बाजारों में सांता क्लाज तथा क्रिसमस ट्री की खूब बिक्री हुई.
झूले का लुत्फ उठाते दिखे बच्चे :क्रिसमस डे के अवसर पर कैथोलिक चर्च में मेला का आयोजन किया गया था. मेला में विभिन्न तरह के चरखे व चाट-पकौडों की दुकानें सजी हुई थी. क्रिसमस डे को लेकर बड़ी संख्या में शहर वासी चर्च में जाकर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का आनंद उठा रहे थे. वहीं उनके साथ रहे बच्चे मेले में लगे झूले का लुत्फ उठाते दिखे. चर्च परिसर में लगे झूलों का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे मचलते दिखे. अपने अभिभावकों के साथ आये बच्चे झूले व चरखे का आनंद उठाने के लिए अपने अभिभावकों को परेशान करते रहे. जब तक की उन्हें झूले व चरखे का आनंद उठाने नहीं दिया गया. बच्चों ने मेले में सजी चाट-पकौड़ों का भी आनंद उठाया तथा अपने अभिभावकों के साथ क्रिसमस डे की खुशियां मनायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement