Advertisement
दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग को पुलिस ने परिजनों से मिलाया
जहानाबाद : जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नवाबगंज रोड में सरैया गांव के समीप दुष्कर्म की पीड़ित 15 वर्षीया किशोरी पांच दिनों के बाद अपने परिजनों से मिली. मामले की तहकीकात कर रहीं मखदुमपुर थाने के सब इंस्पेक्टर स्मिता कुमारी ने लड़की के वास्तविक गांव और उसके परिजनों की खोजबीन की और शुक्रवार को […]
जहानाबाद : जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नवाबगंज रोड में सरैया गांव के समीप दुष्कर्म की पीड़ित 15 वर्षीया किशोरी पांच दिनों के बाद अपने परिजनों से मिली. मामले की तहकीकात कर रहीं मखदुमपुर थाने के सब इंस्पेक्टर स्मिता कुमारी ने लड़की के वास्तविक गांव और उसके परिजनों की खोजबीन की और शुक्रवार को न्यायालय में पेश किये जाने के बाद पीड़ित लड़की को उनके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया.
18 दिसंबर की शाम हुई घटना के बाद से नाबालिग लड़की को जहानाबाद स्थित अल्पावास गृह में रखा गया था. उल्लेखनीय है कि नाबालिग लड़की 18 की शाम पटना से ट्रेन से मखदुमपुर स्टेशन पर उतरी थी और पैदल बेलाबिर्रा गांव स्थित अपनी बहन के घर जा रही थी.
उसी दौरान उसे अकेली पाकर सरैया गांव के मुकेश कुमार नामक युवक ने बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने उसे एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया था. पीड़ित लड़की ने उसी वक्त मखदुमपुर थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनायी थी. एसआइ स्मिता कुमारी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मुकेश कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जबकि लड़की का बयान कोर्ट में कलमबंद कराने के बाद उसे अल्पावास गृह में रखा गया था. लड़की अपने घर का सही पता नहीं बता पायी थी.
तहकीकात के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली की उक्त लड़की का घर मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ही कचनावा रामपुर गांव में है. उसके माता-पिता की जानकारी लेने के बाद उन्हें शुक्रवार को जहानाबाद बुलाया गया था. अपनी पुत्री से मिल कर वे रो पड़े. बाद में न्यायिक प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद पीड़ित लडकी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement