रतनी : जहानाबाद अरवल मुख्य पथ पर परसविगहा थाना क्षेत्र के बरहेटा गांव के समीप वाहन पलटने से आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गया. घायलों का इलाज नीजि क्लिनिक व सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोहीत ट्रेवल्स नामक वाहन कुर्था से सवारी लेकर जहानाबाद आ रहा था
तभी बरहेटा के समीप मेन का पत्ती टूटने से गांड़ी असंतुलित होकर पलटी मार दिया. जिसमें करपी थाना क्षेत्र के कुसरे निवासी दिपू कुमार, लोदीपुर निवासी निरू देवी, जठियारा निवासी दिनेश पासवान, कमालपुर निवासी सियामनी देवी समेत छ: लोग घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते हीं झुनाठी पीकेट प्रभारी लक्ष्मीकांत मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना के बाद चालक फरार हो गये.