जहानाबाद : नोटबंदी से आम लोगों को हो रही फजीहत के खिलाफ जिले के भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनीनवादी) से संबद्ध विभिन्न संगठनों के गुरुवार को मोदनगं, मखदुमपुर एवं रतनी प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. भाकपा माले, खेत ग्राम सभा, किसान महासभा, एक्टू के वैनर तले, सैकड़ों कार्यकर्ता ने नोटबंदी के खिलाफ आवाज बुलंद की आयोजित एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता माले नेता वितन मांझी, शिव रतन सिंह, सुधा देवी ने किया.
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत आयोजित धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि नोटबंदी से पूरे देश में हाहाकार मचा है. आम लोगों की जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गयी है. अर्थव्यवस्था के साथ शादी विवाह का कार्यक्रम नोटबंदी से ठप पड गयी है. पैसे के अभाव में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नोटबंदी का असर खेत खलिहानों से लेकर उद्योग धंधा पर सीधे तौर पर पड़ रहा है. व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से किसानों के पास खाद बीज खरीदने के लिए पैसा नहीं है.
वहीं दैनिक मजदूरों के रोजी-रोटी पर आफत आ गयी है. नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशान साधते हुआ कहा कि नोटबंदी से प्रदेश में काम कर परिवार चला रहे लाखों लोग काम के अभाव में बाहर से घर लौट आये हैं. एक महीना बीत जाने के बावजूद सरकार के दावे के विपरीत हालात और गंभीर होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए कहा कि सरकार ने नोटबंदी कर काली संपत्ति रखने वाले के लिए रास्ता साफ कर दिया है. नोटबंदी से पूंजी पतियों को फायदा व मजदूर किसानों को नुकसान हुआ है. कार्यक्रम में रामाधार सिंह, करीमन दास, महेंद्री देवी, निवास शर्मा, प्रभात कुमार, दयानंद प्रसाद, रामवली यादव, प्रदीप कुमार, जगदीश पासवान, श्याम पांडेय, सहित कई लोगों ने संबोधित किया.