जहानाबाद नगर : जिले में राजस्व वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने राजस्व की बैठक की. बैठक में राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उस लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली की जाये. इससे पूर्व राजस्व संग्रह की समीक्षा करते हुए उन्होंने वैसे विभागों को कड़ी चेतावनी दी जिनके द्वारा लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली नहीं की जा रही है.
डीएम ने राजस्व वसूली के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर से लापरवाही बर्दास्त नहीं किया जायेगा. सरकार द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे हर हाल में पूरा किया जाये. बैठक में सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे गांव-गांव में शिविर लगाकर राजस्व वसूली का कार्य करें वही खनन विभाग तथा परिवहन विभाग को ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त अभियान चलाने तथा ओवर लोडेड वाहनों से फाइन वसूलने का निर्देश दिया
वही राजस्व वसूली से संबंधित अन्य विभागों को भी राजस्व वसूली में तेजी लाने तथा वसूली के लक्ष्य को पूरा करने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता रमेश चंद्र झा, जिला निबंधन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के अलावे अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे.