जहानाबाद सदर : अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने की 24वें बरसी पर भाकपा माले के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ संकल्प मार्च निकाला गया. किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह एवं माले के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय सहित भगत सिंह नगर से संकल्प मार्च निकाल कर शहर के निचली रोड, मलहचक मोड, मुख्य बाजार होते हुए सभा में तब्दील हो गये. सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है. देश में मोदी के सत्तासीन होने से सांप्रदायिक फांसीवादी तत्वों का उपद्रव चरम पर है.
भाजपा आरएसएस ब्रिगेड पहले लव जेहाद, घर वापसी, कभी तीन तलाक, कभी देश और सेना के सुरक्षा मुद्दों पर घृणित राजनीति कर रही है. नोटबंदी कर कालाधन पकड़ने का महानाटक और अब उत्पन्न हुई गंभीर नकदी संकट को दूर करने के लिए त्वरित कदम उठाने के बजाय कैशलैस की सुगफेबाजी मोदी सरकार का धंधा हो गया है.
नेताओं ने कहा कि अयोध्या में विवादित ढांचे को 24 वर्ष पहले नष्ट करनेवाली पार्टी भाजपा और आरएसएस देश के तमाम ऐतिहासिक इमारतों और विविधता में एकता की प्राचीन संस्कृति को मिटा कर मनोवादी विचार ठोकना चाह रही है. संविधान और तिरंगा का विरोध करनेवाला संघ परिवार अांबेडकर के निर्वाण दिवस के दिन ही बाबरी मसजिद को तोड़ कर संविधान निर्माता अांबेडकर को भी अपमानित कर दिया है.