जहानाबाद : एसपी आदित्य कुमार ने जिले के घोसी और जहानाबाद में तीन पुलिस इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की है. इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद को घोसी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. इससे पूर्व वे जहानाबाद सदर इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. पुलिस लाइन में पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे गजेंद्र प्रसाद सिंह को घोसी का सदर इंस्पेक्टर बनाया गया है. इसी तरह कुछ दिनों पूर्व से पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे कोमल राम को जहानाबाद का सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टिंग की गयी है.
पुलिस अधीक्षक ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि घोसी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार और घोसी के सर्किल इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम की डीएसपी में प्रोन्नति हो गयी है. नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टरों को एसपी ने निर्देश दिया है कि वे विधि व्यवस्था को और सुदूढ़ बनाने की दिशा में अपना सक्रिय योगदान दें. पुलिस पब्लिक फ्रेंडली रिश्ते को मजबूती देते हुए अपराध उन्मूलन के लिए पारदर्शिता के साथ काम करें. शराब के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करें. मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के साथ-साथ प्राथमिकता के आधार पर हत्या, डकैती, बलात्कार और उत्पाद अधिनियम के मामले में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलायें.