पहल. चौक-चौराहों को संवारने की कवायद शुरू, ट्रैफिक व्यवस्था होगी सख्त
Advertisement
शहर को व्यवस्थित करने में जुटा प्रशासन
पहल. चौक-चौराहों को संवारने की कवायद शुरू, ट्रैफिक व्यवस्था होगी सख्त अब बीच सड़क पर पैसेंजर नही उठा सकेगें वाहन वाले जहानाबाद : शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में जुटा जिला प्रशासन. विधी व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए कई कायदे कानून भी बनाये गये हैं. सड़क जाम से कराह रहे शहरवासियों को […]
अब बीच सड़क पर पैसेंजर नही उठा सकेगें वाहन वाले
जहानाबाद : शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में जुटा जिला प्रशासन. विधी व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए कई कायदे कानून भी बनाये गये हैं. सड़क जाम से कराह रहे शहरवासियों को उबारने के लिए प्रशासन ने अपनी पुख्ता तैयारियां करनी शुरू कर दी है.
शहरी चौक-चौराहों को संवारने और सुसज्जित करने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं. चलते-चलते बीच सड़क पर पार्किंग करने वालों सवारी गाडियों की भी अब खैर नहीं. राह- रास्ता चलते अब बीच सड़क से पैसेंजर नहीं उठा सकेंगे सवारी वाहन. इस पर विराम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कठोर कायदे कानून भी बनायें हैं जिसका पालन अब हर किसी वाहन चालक को करना होगा. नगर सेवा में चलने वाले ऑटो चालकों के लिए भी नियम बने हैं. जिसकी जानकारी सभी को दे दी गयी है.
वाहनों की पार्किंग कहां होगी यह जगह प्रशासन ने अब तय कर दिया है. एसडीओ डा. नवल किशोर चौधरी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. चौक-चौराहों पर पार्किंग स्टैँड भी बनाये गये हैं. इन नुक्कड़ों को संवारने की कवायद भी शुरू हो गयी है. एसडीओ ने बताया कि नियम का कड़ाई से पालन होगा. जो लोग नियम का उल्लंघन करेंगें उनके उपर आर्थिक जूर्माना के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.
इन स्थानों पर चिंहित किया गया है ऑटो पार्किंग स्थल : शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शहर में संचालित ऑटो के लिए रूट का निर्धारण तथा पार्किंग स्थल चिहिंत किया गया है. अब शहर में स्टेशन से कचहरी के अलावे स्टेशन से राजाबाजार तथा स्टेशन से पुराने थाना वाले रूट में ऑटो का परिचालन होगा. साथ ही प्रशासन ने ऑटो के लिए पार्किंग स्थल भी चिंहित किया है. शहर के बाहर से आने वाले ऑटो अब शहर में प्रवेश नहीं करेंगें. बल्कि उनके लिये शहर से बाहर ही पार्किंग स्थल बनाया गया है. शकुराबाद, किंजर, अरवल की ओर से आने वाले ऑटो के लिए राजाबाजार बाजार समिति के समीप, टेहटा मखदुमपुर की ओर से आने वाले ऑटो के लिए नगर थाना के समीप, घोसी हुलासगंज की ओर से आने वाले ऑटो के लिए यमुनईया पुल के समीप, काको मोदनगंज की ओर से आने वाले ऑटो के लिए सरकारी बस स्टैंड के समीप, नदौल मसौढ़ी की ओर से आने वाले ऑटो के लिए दुग्धशीतल केन्द्र के समीप पार्किंग स्थल बनाया गया है. वहीं नगर सेवा के रूप में संचालित ऑटो के लिए अरवल मोड़ के समीप पार्किग स्थल बनाया गया है. प्रशासन द्वारा शनिवार को निर्धारित पार्किंग में ऑटो लगाने के लिए ऑटो चालकों को नसीहत भी दी गयी तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन्हें निर्धारित स्थल पर भी ऑटो लगाने के लिए बाध्य किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement