11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशरत्न के आदर्शों पर चलें युवा

कार्यक्रम . िजले में डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी जहानाबाद (सदर) : कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की 132वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी ने की. सबसे पहले उपस्थित लोगों ने उनके तैलचित्र पर माल्यापर्ण […]

कार्यक्रम . िजले में डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी

जहानाबाद (सदर) : कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की 132वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी ने की. सबसे पहले उपस्थित लोगों ने उनके तैलचित्र पर माल्यापर्ण किया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नेताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला तथा कहा कि एक साधारण परिवार में जन्मे राजेंद्र प्रसाद ने कड़े संघर्ष एवं मेधा की बदौलत जो उपलब्धि हासिल की,
उसे देशवासी कभी भूला नहीं सकते हैं. देश की आजादी से लेकर भारतीय संविधान बनाने में इनकी अहम भूमिका रही. देश की आजादी के लिए भी महात्मा गांधी के सहयोग में भारत आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. वक्ताओं ने कहा कि यह हमलोगों को गर्व की बात है कि इतनी बड़ी विभूति का जन्म बिहार की भूमि पर ही हुई थी. जयंती समारोह को उप जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रो भूषण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सैयद कामरान हुसैन,
आबिद मजीद इराकी, महेश कुशवाहा, रामचन्द्र साव सोनी, अवध पासवान, गौरी शंकर यादव, विनोद पांडेय समेत कई लोगों ने संबोधित किया. वहीं, नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यालय कक्ष में देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सरवर सलीम ने की. जयंती समारोह को फिरोज खान, इकबाल, समीर कुमार, नीतेश कुमार, साकिर आलम समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की 132वीं जयंती मनी :अरवल. देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की 132वीं जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय में डाॅ धनंजय शर्मा की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने श्रद्धांजलि भी अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि देशरत्न सच्चे भक्त थे. उन्होंने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था. उन्होंने महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई में सक्रिय योगदान करनेवाले संविधान सभा के सदस्य एवं आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति बन कर अपने कार्यकाल में देश की उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये,
जिसे देशवासी कभी भी भूल सकते हैं. यही कारण है कि उन्हें दो कार्यकाल तक राष्ट्रपति बनने का अवसर मिला और आजाद भारत में एकमात्र राष्ट्रपति होने गौरव प्राप्त हुआ. आज हम सभी को उनके बताये गये रास्ते पर चलने की जरूरत है. इधर, जदयू कार्यालय में भी जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल की अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में पटेल ने कहा कि डाॅ राजेंद्र प्रसाद अपनी सादगी, सरलता और विचारों से किसी को भी प्रभावित कर देनेवाले राष्ट्रपति आज भी हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत हैं. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने श्रद्धासुमन भी अर्पित किया.
इस मौके पर कांग्रेसी नेता निसार अख्तर अंसारी, कामेश्वर शर्मा, जावेद अख्तर, संजय कुमार, सुनील कुमार, जदयू के नेता गणेश चंद्रवंशी, नरमदेश्वर पटेल, मंजू देवी, बुलू चंद्रवंशी, अभय कुमार, सुबोध कुमार, ओमप्रकाश वर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें