Advertisement
बैंकों में नहीं दिखी भीड़
जरूरी सेवाओं के लिए 15 दिसंबर तक चलेगा 500 का पुराना नोट जहानाबाद नगर : शुक्रवार से 500 व 1000 रुपये के पुराने नोटों को बैंक काउंटर या डाकघर में एक्सचेंज करने की सुविधा समाप्त हो गयी. अब 1000 रुपये के पुराने नोट 30 दिसंबर तक अपने खाते में जमा करा सकते हैं, जबकि 500 […]
जरूरी सेवाओं के लिए 15 दिसंबर तक चलेगा 500 का पुराना नोट
जहानाबाद नगर : शुक्रवार से 500 व 1000 रुपये के पुराने नोटों को बैंक काउंटर या डाकघर में एक्सचेंज करने की सुविधा समाप्त हो गयी. अब 1000 रुपये के पुराने नोट 30 दिसंबर तक अपने खाते में जमा करा सकते हैं, जबकि 500 के पुराने नोट कुछ जरूरी व सार्वजनिक सेवाओं में 15 दिसंबर तक इस्तेमाल किये जा सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर की रात 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट को अमान्य घोषित कर दिये जाने के बाद पुराने नोट को बैंक या डाकघर में एक्सचेंज कराने की सुविधा लोगों को दी गयी थी. गुरुवार की रात यह सुविधा समाप्त हो जाने के बाद शुक्रवार को बैंकों में ग्राहकों की भीड़ काफी कम देखने को मिली.
बैंक में सिर्फ रेगुलर ग्राहक ही नजर आये, जिन्हें या तो अपने खाते में पैसा जमा करने थे या फिर पैसे की निकासी करनी थी. नोट एक्सचेंज की सुविधा समाप्त कर दिये जाने के बाद ग्राहकों की संख्या तो कम ही गयी, बैंक कर्मियों ने भी राहत की सांस ली है. सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा किये जाने के बाद लोगों को यह सुविधा प्रदान की गयी थी कि जिनके पास 500 व 1000 के पुराने नोट हैं, वे इसके बदले दूसरे मूल्य के नोट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए 24 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की गयी थी.
सरकार ने यह भी एलान किया था कि 24 नवंबर के बाद अगर जरूरी हुआ, तो नोट एक्सचेंज की समय सीमा बढ़ायी जायेगी, लेकिन गुरुवार की देर शाम सरकार ने तय किया कि नोट एक्सचेंज की सुविधा बंद कर दी जाये. वहीं 1000 रुपये के पुराने नोट अब सिर्फ अपने खाते में ही जमा कराया जा सकते हैं. जबकि 500 रुपये के पुराने नोट पेट्रोल पंप, अस्पताल, दवा, रेल व एयर टिकट, बिजली, पानी, टेलीफोन, माेबाइल रिचार्ज आदि के लिए इस्तेमाल किये जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement