काको, बंधुगंज, मोदनगंज, एकंगरसराय, बिहारशरीफ की ओर जाते थे वाहन
Advertisement
डायवर्सन मरम्मत कार्य पूरा होगी सुविधा. एनएच 110 पर दौड़ने लगीं गाड़ियां
काको, बंधुगंज, मोदनगंज, एकंगरसराय, बिहारशरीफ की ओर जाते थे वाहन जहानाबाद नगर : जहानाबाद एकंगर एनएच 110 पर अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी में बना डायवर्सन बरसात के मौसम में नदी में तेजधार आने के कारण बह गया था. डायवर्सन बह जाने से विगत पांच माह से आम लोगों के साथ साथ वाहन चालकों […]
जहानाबाद नगर : जहानाबाद एकंगर एनएच 110 पर अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी में बना डायवर्सन बरसात के मौसम में नदी में तेजधार आने के कारण बह गया था. डायवर्सन बह जाने से विगत पांच माह से आम लोगों के साथ साथ वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं जहानाबाद से काको, मोदनगंज, एकंगर, बिहारशरीफ की और जाने वाली गाड़ियां वैकल्पिक रास्ते से होकर परिचालित हो रही थी. बुधवार को ध्वस्त डायवर्सन की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया.
डायवर्सन की मरम्मत होने से एनएच 110 पर पर गाड़ियां दौड़ने लगी. वहीं विगत पांच माह से परेशानी झेल रहे स्थानीय लोगों तथा वाहन चालकों को भी राहत मिली. ध्वस्त डायवर्सन की मरम्मत का कार्य एनएचआइ द्वारा शुरू कराया गया था. डायवर्सन में होम पाइप बिछाने के बाद उस पर मिट्टी की भराई की गयी है. ताकि वाहनों का परिचालन अासानी से हो सके. अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी में अंगरेजों के जमाने से बने पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद बगल में नया पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2009 में आरंभ हुआ था.
पुल निर्माण में लगे कई एजेंसी ने आधा अधूरा काम छोड़ भाग खड़ा हुए जिसके कारण छह वर्ष बीत जाने के बाद भी पुल निर्माण का कार्य पूरा नहीं कराया जा सका है. पुल निर्माण का कार्य आरंभ होने के उपरांत वाहनों के परिचालन को लेकर नदी में डायवर्सन का निर्माण कराया गया था. इसी डायवर्सन से होकर काको, बंधुगंज, मोदनगंज, एकंगरसराय, बिहारशरीफ की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन होता था. बारिश के मौसम में दरधा नदी में पानी का दबाव बढने के बाद डायवर्सन ध्वस्त हो गया था तभी से उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement