24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोशाला के विकास को लेकर पारित हुए 12 प्रस्ताव

20 दुकानों का कराया जायेगा निर्माण,बनेंगे दो भव्य दरवाजे जहानाबाद नगर : शहर के गौरक्षणी मुहल्ले में संचालित श्री कृष्ण गौशाला के विकास को लेकर बैठक हुई. गौशाला विकास समिति के उपाध्यक्ष मयंक मौलेश्वर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित प्रबंधकारिणी सदस्य, संरक्षक एवं आम नागरिकों द्वारा 12 प्रस्ताव पारित किये गये. गौशाला प्रबंधन […]

20 दुकानों का कराया जायेगा निर्माण,बनेंगे दो भव्य दरवाजे

जहानाबाद नगर : शहर के गौरक्षणी मुहल्ले में संचालित श्री कृष्ण गौशाला के विकास को लेकर बैठक हुई. गौशाला विकास समिति के उपाध्यक्ष मयंक मौलेश्वर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित प्रबंधकारिणी सदस्य, संरक्षक एवं आम नागरिकों द्वारा 12 प्रस्ताव पारित किये गये.
गौशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी द्वारा 18 नवंबर को दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में बैठक में गौशाला के मुख्य द्वार पर 20 दुकानों का निर्माण कराने, दो भव्य दरवाजाें का निर्माण कराने, जयप्रकाश चंद्रवंशी समेत कई लोगों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयनित करने, पशु एवं मत्स्य मंत्रालय द्वारा अनुदान पर मिलने वाली दुधारू गायों की खरीद करने,
सांसद निधि से चल रहे चहारदीवारी निर्माण की गुणवता सुनिश्चित करने हेतु समिति का गठन करने, दुकानों के आवंटन हेतु व्यावसायिक प्रकोष्ठ का गठन करने, जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पर गौशाला का कूपन वितरण कर अर्थ संकलन करने सहित कई प्रस्ताव पारित किये गये. सचिव प्रकाश कुमार ने कहा कि गौशाला की स्थिति में सुधार हो रहा है. अगर नगरवासियों का सहयोग मिला,
तो गौशाला स्वावलंबी हो सकती है. बैठक में गौरक्षणी देवी मंदिर के अध्यक्ष धीरेंद्र सिन्हा एवं आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी राकेश जी द्वारा सभी सदस्यों से गौशाला के विकास में सहयोग करने का आह्वान किया गया. बैठक में शिव मूर्ति, विशाल गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, ललित शंकर पाठक, शेखर कुमार, विद्या सागर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें