19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे परिसर में दुकानदारों ने िकया अतिक्रमण.

जहानाबाद : गुप्त सूचना के आधार पर जहानाबाद रेल थाने की पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के एक डब्बे में छापेमारी कर 16 बोतल अंगरेजी शराब और 115 किलो महुआ जब्त किया है. इस अवैध धंधे में लिप्त होने के आरोप में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ी […]

जहानाबाद : गुप्त सूचना के आधार पर जहानाबाद रेल थाने की पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के एक डब्बे में छापेमारी कर 16 बोतल अंगरेजी शराब और 115 किलो महुआ जब्त किया है. इस अवैध धंधे में लिप्त होने के आरोप में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयी महिला ललीता देवी पटना जिले के मसौढ़ी थाना अंतर्गत कैलूचक गांव की रहने वाली है. इस संबंध में रेल थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. शराब और महुआ की बरामदगी ट्रेन के एक डब्बे के शौचालय से हुई. धंधेबाज ने इस अवैध सामान को शौचालय के सिलिंग के नटबोल्ट खोलकर उसमें छिपाकर रखा था.

जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष शकुंतला किशकु के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर ललन कुमार के अलावा रेल थाने के पुलिसकर्मी मृत्युंजय कुमार, बबलू कुमार एवं नवल किशोर ने सशस्त्र बलों के साथ छापेमारी की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से बड़ी मात्रा में शराब और महुआ हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के पिछले बोगी में ले जाया जा रहा है. गुप्त सूचना देने वाले ने शौचालय में उक्त अवैध सामान को ले जाने की खबर की थी. जैसे ही ट्रेन जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी हुई रेल पुलिसकर्मियों ने बताये गये बोगी में तलाशी की. सूचना सही थी डब्बे के शौचालय की सिलिंग का नटबोल्ट ढीला पाकर पुलिस ने उसे खोला, जिसमें झारखंड निर्मित अंगरेजी शराब की 16 बोतलें और शौचालय में रखे चार बोरों में पैक महुआ जब्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें