17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो नगरपालिकाओं के आरक्षण प्रस्ताव को मंजूरी

पटना : राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने शुक्रवार को जहानाबाद जिले के दो नगरपालिका क्षेत्रों के आरक्षण की मंजूरी दी है. आयोग द्वारा दी गयी अनुमति के आधार पर ही उन वार्डों में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. नगरपालिका को दो चुनावों के बाद 2017 में होनेवाले आम […]

पटना : राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने शुक्रवार को जहानाबाद जिले के दो नगरपालिका क्षेत्रों के आरक्षण की मंजूरी दी है. आयोग द्वारा दी गयी अनुमति के आधार पर ही उन वार्डों में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. नगरपालिका को दो चुनावों के बाद 2017 में होनेवाले आम चुनाव में वार्ड में आरक्षण को बदल दिया गया है.

नगर परिषद-जहानाबाद

वार्ड संख्या एक (एससी,अन्य) वार्ड संख्या -दो (अनारक्षित,महिला), वार्ड-तीन (एससी,महिला), वार्ड-चार (अनारक्षित,महिला), वार्ड -पांच (एससी,अन्य), वार्ड-छह (एससी,महिला), वार्ड-सात (अनारक्षित,अन्य), वार्ड-आठ (अनारक्षित,महिला), वार्ड नौ(पिछड़ावर्ग,महिला), वार्ड-10( पिछड़ावर्ग,महिला), वार्ड-11 (अनारक्षित, अन्य), वार्ड-12 (अनारक्षित,अन्य), वार्ड -13 (पिछड़ावर्ग,महिला), वार्ड-14 (अनारक्षित,महिला), वार्ड-15 (अनारक्षित,अन्य), वार्ड-16 (अनारक्षित,महिला), वार्ड-17 (अनारक्षित,महिला), वार्ड-18 (अनारक्षित,महिला), वार्ड-19 (अनारक्षित,अन्य), वार्ड-20 (अनारक्षित, अन्य), वार्ड-21 ( अनारक्षित,अन्य), वार्ड-22 (अनारक्षित,अन्य), वार्ड-23 (अनारक्षित,अन्य), वार्ड-24 (अनारक्षित,अन्य), वार्ड-25 (अनारक्षित,अन्य), वार्ड-26 (अनारक्षित,महिला), वार्ड-27 (पिछड़ावर्ग, अन्य), वार्ड-28 (पिछड़ावर्ग,अन्य ) , वार्ड-29 (अनारक्षित,महिला),वार्ड-30 (अनारक्षित,महिला)वार्ड-31 (अनारक्षित,अन्य), वार्ड-32 (पिछड़ा वर्ग,अन्य),वार्ड-33 (अनारक्षित,महिला) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें