जहानाबाद सदर : शहर के मलहचक मोड़ पर स्थित एक निजी होटल में भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए वर्ग प्रमुख राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विषय पर वर्ग लेते हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि हमारे देश की संस्कृति विश्व की सबसे पुरानी संस्कृति रही है. हमारी ऐतिहासिक पुस्तकें विश्व की पुरातन संस्कृति में से एक है. जो हमारा संस्कृति आधार है. जिसके आधार पर राष्ट्र एक सूत्र में बंधा हुआ है.
मीडिया प्रभारी राजीव रंजन एवं संजय चौधरी ने मीडिया पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं मीडिया में जाकर सूचना अवश्य दें. आज के परिपेक्ष्य में मीडिया की बड़ी भूमिका होती है. राजनीति में मीडिया छवि निर्माण का काम करती है. प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत ने विचार परिवार पर चर्चा करते हुए कहा कि देश में तीन विचार धाराएं समाजवाद जो बिल्कुल नहीं है. प्रशिक्षण में जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा, वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत शर्मा, नरेश कुमार, राधा मोहन शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.