जहानाबाद : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 27वां जन्मदिन जिले में युवाओं ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के अलावा कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पौधरोपण किया. युवा राजद के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह यादव के नेतृत्व में स्थानीय रामलखन सिंह यादव कॉलेज में लोगों ने पौधे लगाये और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. मौके पर उपस्थित लोगों ने डिप्टी सीएम के लंबी उम्र की कामना की, और कहा कि तेजस्वी यादव आने वाले दिनों में सामाजिक न्याय के मजबूत नेता के रूप में उभरेंगे.
साथ ही साथ जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के इरकी महादलित टोले में भी जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां टोले के महादलित बच्चों ने 27 किस्म के केक काटे और खुशी का इजहार किया. इन मौके पर मखदुमपुर के विधायक सूबेदार दास, पूर्व विधायक मुन्नी लाल यादव, जिला राजद के अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह जिले के प्रभारी इकबाल अहमद, नगर परिषद अध्यक्ष देवकली देवी,
राजद नेता छत्रधारी यादव, नगर पार्षद बैकुंठ यादव, अलाउद्दिन राइन, संजय कुमार शेर सिंह, वकील यादव, नित्या यादव, मरछु रविदास, रमेश यादव, विनोद यादव के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित थे. मां कमला चन्द्रिका जी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सचिव प्रो. संजय कुमार एवं रामलखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य डाॅॅ गिरिजा प्रसाद के अलावा महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. देश को हरा भरा बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से पेड़ लगाने की अपील की गयी. उधर, जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी युवा राजद के तत्वावधान में जन्मदिन के मौके पर पौधारोपण किया गया.