जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय से होकर गुजरनेवाले एनएच 110 पर शुक्रवार को दिन भर जाम लगा रहा. हुआ यह कि शकुराबाद थाना क्षेत्र से बलदइया नदी से बालू लेकर आ रहा एक ट्रैक्टर राजाबाजार हनुमान मंदिर के समीप एनएच 110 पर बने गड्ढों में फंस गया. चालक द्वारा अपनी गाड़ी निकालने का अथक प्रयास किया गया लेकिन बालू लदे होने के कारण गाड़ी गड्ढों से नहीं निकल सका. इसके बाद चालक ने होशियारी दिखाते हुए बीच सड़क पर ही ट्रैक्टर पर लदा बालू गिरा दिया
तथा अपनी गाड़ी लेकर भाग खड़ा हुआ. बीच सड़क पर बालू गिराये जाने के कारण वाहनों के परिचालन में परेशानी होने लगी तथा देखते- ही- देखते जाम लग गया. राजाबाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप एनएच 110 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे पैदल यात्रियों को आने- जाने में परेशानी होने लगी.
सड़क जाम की जानकारी होने के बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तथा वाहनों का परिचालन सुव्यवस्थित कराने का प्रयास किया लेकिन बीच सड़क पर बालू गिरे होने के कारण सड़क से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो रहा था. प्रशासन द्वारा सड़क से बालू हटाने का प्रयास भी कराया गया. हालांकि पूरे दिन राजाबाजार में वाहन रेंगते रहे तथा रह-रह कर जाम लगता रहा.