कदू 80 से सौ रुपये व अगस्त का फूल 300 रु किलो बिका
Advertisement
बाजार में खरीदारों की उमड़ी भीड़
कदू 80 से सौ रुपये व अगस्त का फूल 300 रु किलो बिका ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में बढ़ रही रौनक जहानाबाद : जिले में छठ पर्व पर खरीदारी को लेकर शहर से ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में गुरुवार को काफी भीड़-भाड़ दिखी. बाजार में खरीदारों की अचानक भीड़ उमड़ पड़ी. शहर स्थित सब्जी मंडी […]
ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में बढ़ रही रौनक
जहानाबाद : जिले में छठ पर्व पर खरीदारी को लेकर शहर से ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में गुरुवार को काफी भीड़-भाड़ दिखी. बाजार में खरीदारों की अचानक भीड़ उमड़ पड़ी. शहर स्थित सब्जी मंडी हाट, अरवल मोड़, स्टेशन, राजाबाजार, मलहचक मोड़ सहित विभिन्न जगहों पर लोग कद्दू खरीदते दिखे. नहाय खाय में प्रमुख रूप से प्रयोग होने वाले कद्दू की डिमांड अधिक थी. लोग एक कद्दू को अस्सी से सौ रुपये तक चुकता कर खरीद रहे थे. वहीं कई लोगों ने छठ पर्व के नहाय खाय में प्रयोग होने वाले अरवा चावल,
चना दाल, सेंधा नमक की खरीदारी की. कार्तिक मास में अगस्त के फूल को पर्व पर अधिक महत्ता एवं बाजार में माल कम रहने के कारण उसकी कीमत आसमान पर थी. नहाय खाय के दिन अगस्त का फूल एक-दो जगह ही दिख रहा था. माल कम रहने और अधिक मांग के कारण अगस्त का फूल की 300 रुपये प्रति किलो तक बिक्री हुई. ग्रामीण क्षेत्र के मखदुमपुर, टेहआ, घोसी, हुलासगंज, बंधुगंज, काको, किंजर, नेहालपुर सहित कई ग्रामीण बाजार में भी अन्य दिनों की अपेक्षा काफी भीड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement