उंटा मोड़ के समीप बना स्पीड ब्रेकर से होकर गुजरते वाहन.
Advertisement
हादसों का कारण बन रहा है स्पीड ब्रेकर
उंटा मोड़ के समीप बना स्पीड ब्रेकर से होकर गुजरते वाहन. जहानाबाद,नगर : शहर में कई स्थानों पर मुख्य सड़कों पर बना स्पीड ब्रेकर वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. साथ ही हादसों का कारण भी बन रहा है. सड़कों पर सरपट दौड़ रहे वाहनों की गति को रोकने के उद्देश्य […]
जहानाबाद,नगर : शहर में कई स्थानों पर मुख्य सड़कों पर बना स्पीड ब्रेकर वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. साथ ही हादसों का कारण भी बन रहा है. सड़कों पर सरपट दौड़ रहे वाहनों की गति को रोकने के उद्देश्य से सड़कों पर बनाये गये ऊंच-ऊंचे स्पीड ब्रेकर चालकों के लिए मुसीबत बने हैं. स्पीड ब्रेकर के कारण तेज रफ्तार से गुजर रहे दोपहिया वाहन चालकों को एकाएक ब्रेक लगाना पड़ता है, जिस कारण अक्सर दुघर्टनाएं हो जाती है.
दूसरी तरफ लग्जरी कार रखने वालों के लिए भी स्पीड ब्रेकर परेशानी का कारण बना हुआ है. लग्जरी गाड़ियां बहुत ही नीची होती है, जिसके कारण इसके निचले हिस्से स्पीड ब्रेकर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. शहरी क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय उंटा ,बत्तीस भवरीयां,अनुमंडल कार्यालय, गांधी मैदान, फिदाहुसैन मोड़ आदि के समीप मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं जो दोपाहिया वाहन चालकों के लिए मुसीबत का कारण बना है.
वहीं शहरी क्षेत्र के अलावे जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर वभना, कसंई, कसवां, नेहालपुर, सिकरिया, वभना -शकुराबाद पथ तथा जहानाबाद एकंगर पथ पर कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं. कई स्थानों पर तो स्थानीय लोगों द्वारा सड़क निर्माण में लगे संवेदकों पर दबाव बनाकर स्पीड ब्रेकर बना दिया गया है. वहीं कई स्थानों पर बिजली के पोल रख स्पीड ब्रेकर बनाया गया है, जिस कारण अक्सर दुघर्टनाएं हो रही हैं. कई स्थानों पर बने स्पीड ब्रेकर की जानकारी प्रशासन को भी है.
लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि हाइकोर्ट ने स्पीड ब्रेकर हटाने की सख्त ताकीद दे रखी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement