तैयारी . शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के िलए मतदाता सूची की तैयारी की समीक्षा
Advertisement
मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ें: आयुक्त
तैयारी . शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के िलए मतदाता सूची की तैयारी की समीक्षा जहानाबाद,नगर : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के लिए मतदाता सूची की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक हुई. मगध प्रखंड के आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय और राजनीतिक दल […]
जहानाबाद,नगर : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के लिए मतदाता सूची की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक हुई. मगध प्रखंड के आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय और राजनीतिक दल के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं. बैठक में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नाम जोड़वाने के लिए प्रपत्र 18 और 19 प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध है.
प्रधानाध्यापक या प्राचार्य चाहे तो शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के लिए मतदाता का आवेदन प्रखंड कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. वे अपने-अपने विद्यालय एवं महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का जिनका तीन वर्ष का कार्य अनुभव हो गया है. उनका आवेदन अभिप्रमाणित कर प्रखंड कार्यालय में जमा करायें.
साथ ही वे स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन में मतदान के लिए अपना आवेदन भर सकते हैं. बैठक में मगध प्रमंडल से आये उप निर्वाचन पदाधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि मतदाता सूची बिल्कुल नया होगा और इसमें पूर्व से सूची वद्ध आवेदकों को भी नया फॉर्म भरने की जरूरत है. अन्यथा वे मतदान से वंचित रहेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए जिले में 8 मतदान केंद्र बनाया गया है. जो सभी प्रखंड मुख्यालय के साथ ही जिला मुख्यालय में स्थित हैं. जिला पदाधिकारी ने बताया कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फॉर्म के साथ फोटो होना जरूरी है.
साथ ही आवेदक का पूरा पता एवं एक मतदान केंद्र का जिक्र होना चाहिए . स्नातक निर्वाचन के लिए मतदाता को निवासी होने का प्रमाण-पत्र तथा नवंबर 2016 से तीन वर्ष पूर्व स्नातक की आर्हता प्राप्त कर लेना अनिर्वाय है. डीएम ने 29 अक्तूबर तक फॉर्म भरवा लेने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि वैसे स्नातक जो सरकारी सेवा में हैं. अपने प्रधान से तथा बेरोजगार स्नातक राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित करा कर आवेदन जमा करेंगे.
23 नवंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. जबकि 8 नवंबर तक दावा एवं आपति दर्ज कराया जा सकता है. डीएम ने बताया कि गलत स्नातक प्रमाण-पत्र जमा करने वाले आवेदक एवं अभिप्रमाणित करने वाले पदाधिकारी दोनों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बैठक में एसपी आदित्य कुमार, एडीएम रमेश चंद्र झा, एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी, सहायक समाहर्ता घनश्याम मीणा समेत कई पदाधिकारी एवं बीडीओ, प्रधानाध्यापक, राजनीतिक दलों के प्रतिनीधि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement