जहानाबाद : शहर के नीचली रोड स्थित नगर पर्षद कार्यालय के समीप स्थित इंडोर स्टेडियम में ले जाकर गौरीशंकर शर्मा नामक एक युवक को पहले नशीला पदार्थ खिलाया उसके बाद उक्त युवक की मोटरसाइकिल और पांच हजार रुपये लूट लिये गये. इस संबंध में युवक के पिता माधव नगर मुहल्ले के निवासी अवधेश कुमार ने शनिवार को नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.
जिसमें पूर्वी उंटा मुहल्ले के निवासी अमित कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उक्त अभियुक्त रमेश सिंह उर्फ रमेश मिस्त्री का पुत्र है. थाने में मामला दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जूट गयी है. आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी में अवधेश कुमार ने कहा है कि उनका पुत्र गौरीशंकर 30 सितंबर की शाम करीब पांच बजे अपनी बीआर 02 वाई 8297 नंबर की हिरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था वह नगर परिषद कार्यालय के समीप अपनी दुकान भवानी इंटरप्राइजेज में जाने के लिए निकला था.
किराया देने के लिए पांच हजार रुपये भी रखा हुआ था. उसके बाद आरोपित युवक अमित कुमार उसे लेकर स्टेडियम में चला गया और वहां नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसे चक्कर आने लगा. अर्द्ध बेहोशी हालत में अभियुक्त उसकी मोटरसाइकिल और रुपये लेकर फरार हो गया जब उसका पुत्र रात आठ बजे किसी तरह घर पहुंचा तो होश में आने के बाद उसने अपने साथ हुयी घटना की पूरी जानकारी अपने परिवार को दी. बाद में उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी तब उसे चार अक्टूबर को पटना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यह भी कहा गया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने आरोपित युवक से मोबाईल पर संपर्क साधा वह मोटरसाइकिल देने में आना कानी कर रहा है. यह भी आरोप लगाया है कि अमित का चरित्र आपराधिक है. उसने चोरी की गयी मोटरसाइकिल को कहीं ठिकाने लगा दिया है.