12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन नहीं मिलने पर शिक्षकों ने दिया धरना

जहानाबाद नगर : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. दशहरा एवं मुहर्रम के अवसर पर शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोशित शिक्षकों ने धरना में शामिल होकर कहा कि जब तक शिक्षकों की सभी मांगे पूरी […]

जहानाबाद नगर : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. दशहरा एवं मुहर्रम के अवसर पर शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोशित शिक्षकों ने धरना में शामिल होकर कहा कि जब तक शिक्षकों की सभी मांगे पूरी नहीं होगी. उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.
संघ के प्रधान सचिव मोसाहेब शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न मांगें जस-की-तस पड़ी है. इन मांगों पर विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. शिक्षकों की लंबित समस्याएं पर विभाग द्वारा लंबे समय से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. नेताओं ने शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे -जैसे समय बितता जायेगा उनका संघर्ष और भी धारदार होता जायेगा. प्रधान सचिव ने बताया कि 15 अक्तूबर को मखदुमपुर प्रखंड के शिक्षक धरना में शामिल होंगे.
धरना को माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ शर्मा, शिवकिशोर शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, राजऋषि प्रसाद, अमरेश कुमार, सुशील कुमार, शशिरंजन, आशुतोष कुमार, सचिदानंद शर्मा, सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया. धरना का संचालन रामेंद्र शर्मा ने किया .
क्या है शिक्षकों की मांगें-
प्रधानाध्यापक एवं स्नातक कला/विज्ञान के रिक्त पदों को प्रोन्नति देकर भरा जाये.
वरीय वेतनमान, प्रवरण एवं 24 वर्षों की सेवा के बाद शिक्षकों को वित्तीय उन्नयन दिया जाये.
तीन वर्षों की सेवा के बाद शिक्षकों की सेवा सम्पुष्ट की जाये.
सिद्धार्थ प्रशिक्षण महाविद्यालय से उत्तीर्ण शिक्षकों को मा. उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पुन: योगदान कराया जाये एवं नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण कर वेतन भुगतान किया जाये.
टीइटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित शिक्षकों को दो वर्षों की सेवा के उपरांत वेतन निर्धारित ग्रेड पे 2400 देकर वेतन भुगतान किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें