जहानाबाद : विधि -व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने, फरार आरोपितों और वारंटियों को पकड़ने के अलावा दशहरे के मौके पर शांति व्यवस्था बहाल रखने के उद्देश्य से शुक्रवार की रात एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. विभिन्न थाना और ओपी के प्रभारियों ने छापेमारी के दौरान गांवों से 18 लोगों को गिरफ्तार किया.
खबर के अनुसार नगर थाना क्षेत्र से तीन, मखदुमपुर से दो, शकुराबाद से तीन, काको से तीन, परसविगहा से दो, हुलासगंज से एक, घोसी से एक और कड़ौना, ओकरी एवं भेलावर ओपी क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार पकड़े गये लोगों में एक दर्जन व्यक्तियों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत था.