जहानाबाद नगर : नवरात्र एवं मुहर्रम पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम प्रशासन द्वारा किया गया है. पर्व के मौके पर कहीं अशांति व साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगड़े इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है. विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है,
जिसके तहत सभी पूजा पंडालों एवं प्रमुख चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गयी है. साथ ही विधि व्यवस्था में लगाये गये दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि वे अपने निर्धारित स्थान पर तैनात रहें और असामाजिक तत्वों व गड़बड़ी फैलाने वालों पर पैनी नजर रखें. पर्व के मौके पर अफवाहों के चलते स्थिति नहीं बिगड़े इसे देखते हुए पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को ऐसे अफवाहों पर रोक लगाने तथा दोषी व्यक्तियों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
पर्व के मौके पर साम्प्रदायिक दृष्टीकोण से संवेदनशील स्थानों की पहचान करने और इन स्थानों पर विधि व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भावना बनाये रखने के लिए आवश्यक एेहतियाती कार्रवाई करने को कहा गया है.