23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद मुखिया से जांच टीम आज करेगी पूछताछ

विधायकों सहित सात सदस्यीय टीम करेगी जांच बीडीओ और राजद नेता के बीच विवाद का मामला जहानाबाद : बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी और राजद नेता सह नौरू पंचायत के मुखिया नागेंद्र कुमार उर्फ छोटन यादव के बीच हुए विवाद की जांच के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

विधायकों सहित सात सदस्यीय टीम करेगी जांच

बीडीओ और राजद नेता के बीच विवाद का मामला
जहानाबाद : बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी और राजद नेता सह नौरू पंचायत के मुखिया नागेंद्र कुमार उर्फ छोटन यादव के बीच हुए विवाद की जांच के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के आदेश पर टीम में शामिल लोग पूरे प्रकरण की जांच कर इसकी रिपोर्ट उन्हें सौपेंगे. टीम के संयोजक राजद के प्रधान महासचिव सह जहानाबाद के विधायक मुंद्रिका सिंह यादव को बनाया गया है. जांच टीम में इनके अलावा विधायक रविंद्र सिंह, विधायक सुबेदार दास, विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह एवं विधायक मो अख्तरुल शाहीन, राजद के जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही
तथा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सतीश गुप्ता शामिल हैं. उक्त जांच टीम के सदस्य सोमवार को काको स्थित जिला जेल में जायेंगे और वहां बंद राजद नेता सह मुखिया छोटन यादव से मिल कर घटना की पूरी जानकारी लेंगे. जांच टीम के सदस्य अन्य कई बिंदुओं पर भी तहकीकात करेंगे.
क्या है पूरा मामला : 20 सितंबर को सदर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ और मुखिया के बीच विवाद हुआ था. बीडीओ ने मुखिया पर सरकारी काम में बाधा डालने के अलावा अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने आरोपित मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इधर, प्रखंड कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज में बीडीओ के द्वारा मुखिया के साथ ही मारपीट करने का फोटो वायरल हुआ था.
बीडीओ, एसडीओ व एसडीपीओ हैं आरोपित
मुखिया की पत्नी ने बीडीओ सहित तीन अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज करने का आवेदन थाने में दिया था. बाद में व्यवहार न्यायालय स्थित सीजेएम के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया, जिसमें बीडीओ के अलावा एसडीओ और एसडीपीओ को अभियुक्त बनाया गया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने परिवाद के आलोक में एफआइआर दर्ज करने के लिए आदेश दिया है.
उधर राजद नेता के साथ हुई घटना के आलोक में विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के अलावा जिले के कई राजद नेता व अधिकारी इसकी शिकायत लेकर राजद सुप्रीमो से मिले थे. इस आलोक में राजद सुप्रीमो ने पार्टी स्तर से मामले की जांच कराने के लिए कमेटी का गठन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें