हुलासगंज : हुलासगंज बाजार में संचालित सांईं क्लिनिक में शनिवार की रात्रि झोला छाप डाॅक्टर ने एक प्रसूति का मेजर ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के कुछ देर बाद मां की मौत हो गयी. चार घंटे बाद नवजात की भी मौत हो गयी. हुलासगंज थाना क्षेत्र के खुदौरी मांझी टोला के विकास मांझी के 27 वर्षीया पत्नी शकुंती देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को दाखिल किया गया था.
प्रसूति की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया था, लेकिन पीएचसी के पास से ही दलाल उसके पास लग गया और उसका दाखिला सांई क्लिनिक में करा दिया. जहां झोला छाप डॉक्टर के एस चौधरी ने उसका मेजर ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया लेकिन क्लिनिक के संचालक ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.