समापन. एकलव्य प्रशिक्षण की टीम उपविजेता और पटना पुलिस तीसरे नंबर पर रही
Advertisement
हैंडबॉल प्रतियोगिता में पटना बना विजेता
समापन. एकलव्य प्रशिक्षण की टीम उपविजेता और पटना पुलिस तीसरे नंबर पर रही विगत तीन दिनों से चल रहे राज्य स्तरीय सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. विगत तीन दिनों से जिले में खेल का उत्सवी माहौल बरकरार था. जिससे जिले के बच्चे भी प्रेरित हुए. जिले में हैंडबॉल के आयोजन का […]
विगत तीन दिनों से चल रहे राज्य स्तरीय सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. विगत तीन दिनों से जिले में खेल का उत्सवी माहौल बरकरार था. जिससे जिले के बच्चे भी प्रेरित हुए. जिले में हैंडबॉल के आयोजन का यह पहला मौका था. सूबे के करीब 22 जिले के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज करा उम्दा खेल का प्रदर्शन किया.
जहानाबाद : शहर के गांधी मैदान में रविवार को खेले गये मुकाबले में पटना और एकलव्य प्रशिक्षण टीम के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला. जिले की धरती पर पहली बार हैंडबॉल खेल का आयोजन राज्य स्तर पर हो रहा था. जिले के लिये सौभाग्य की बात है कि यहां प्रदेश और देश स्तर के कई नामी खिलाड़ी मैच में शिरकत करने मैदान पर उतरे थे. खेले गये सेमीफाइनल में पटना, एकलव्य प्रशिक्षण, बिहार पुलिस और बेगूसराय की टीम पहुंची और फाइनल मुकाबला पटना एवं एकलव्य की टीम के बीच हुआ. दोनों टीमों के द्वारा खेले गये रोचक मुकाबले में पटना की टीम विजेता बनी.
वहीं एकलव्य उपविजेता और बिहार पुलिस की टीम तीसरे नंबर पर रही. खेल शुरू होने से पहले विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, सूबे के मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, जहानाबाद के विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव, मखदुमपुर विधायक सूबेदार दास, जिप अध्यक्षा आभा रानी, नप अध्यक्षा देवकली देवी,चन्द्रिका यादव समेत कई लोगों ने टीम के खिलाड़ियों से मैदान पर परिचय प्राप्त करते हुये उनका हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर खेले गये मैच में पटना की टीम 24 गोल दाग कर विजेता बनी, वहीं एकलव्य प्रशिक्षण की टीम महज 15 गोल ही दाग सकी. रेफरी पीटर पॉल ने बेहतर तरीके से मैच का आयोजन कराया.
वहीं पटना टीम के कप्तान स्वराज एवं एकलव्य टीम के कप्तान मुकेश सिंह ने बेहतर खेल कराने के लिए जहानाबाद के लोगों की खूब प्रशंसा की. हैंडबॉल के राज्य सचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि विगत छ: वर्षों में जब से मैं मैच करा रहा हूं जहानाबाद की तरह शानदार आयोजन कहीं नहीं हुआ. इसके लिए मैं भी जहानाबाद वासियों का शुक्रगुजार हूं. पटना टीम के खिलाड़ी संजीव कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवं बिहार पुलिस के संतोष शुक्ला को बेहतर गोलकीपर का अवार्ड दिया गया.
मैच देख रहे सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि हैंडबॉल प्रतियोगिता जहानाबाद के प्रांगण में हो रहा है जिले की जनता के लिए गौरव की बात है. खेल का मैदान हो या मंच जहां हर तरह के लोग एक साथ खड़े होते हैं. चाहे वो क्यों न विभिन्न राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हों. वहीं पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने आयोजन कर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैच देख कर मुझे काफी खुशी हो रही है. जिले की धरती पर कौतूहल पूर्ण मैच देखने का मौका मिला. खेल और खिलाड़ियों के हित में जो कुछ भी हो सकेगा उसे पूरा करने का मैं भरसक प्रयास करूंगा. सरकार में मंत्री होने के नाते तमाम चीजों को बढ़ावा देने के लिए मैं प्रयासरत रहूंगा.
समारोह का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता संतोष श्रीवास्तव वहीं अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत एसके सुनील, इंदू कश्यप, रंजीत रंजन के द्वारा किया गया. इस अवसर पर डीएम मनोज कुमार, जिला खेल पदाधिकारी हरिनारायण कुमार, शिक्षिका पुतूल कुमारी एवं आयोजन के सूत्रधार आलोक कुमार समेत उनकी पूरी टीम मौजूद थी. मंत्री के द्वारा विजेता टीम को शिल्ड प्रदान किया गया. साथ ही खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
फाइनल मैच खेलते िखलाड़ी व िवजेता िखलािड़यों को शील्ड देते मंत्री कृष्णनंदन वर्मा व िवधायक मुंिद्रका िसंह.
मंत्री कृष्णनंदन वर्मा एवं सभापति अवधेश नारायण सिंह ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement