12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध की गला रेत हत्या

दुस्साहस.नदी में गये थे स्नान करने, तट पर मिला शव ग्रामीणों ने शव ले जाने का किया विरोध रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडौल गांव में शनिवार को अपराधियों ने एक वृद्ध की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने दल-बल के साथ मौके पर […]

दुस्साहस.नदी में गये थे स्नान करने, तट पर मिला शव

ग्रामीणों ने शव ले जाने का किया विरोध
रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडौल गांव में शनिवार को अपराधियों ने एक वृद्ध की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंडौल गांव निवासी 70 वर्षीय रामचंद्र मांझी शनिवार की सुबह 11 बजे गांव स्थित नदी में स्नान करने गये थे. काफी देर बाद नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. परिजनों ने देखा कि नदी के तट पर उनकी गला रेत कर किसी ने हत्या कर दी है. स्थानीय लोगों ने इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही शकुराबाद के थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. हालांकि ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे थे, लेकिन थानाध्यक्ष के समझाने के बाद वे शांत हो गये. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतक के पुत्र बैजु मांझी ने थाने में अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें