23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अफसरों पर प्राथमिकी दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश

एसडीओ, एसडीपीओ और बीडीओ बनाये गये हैं नामजद अभियुक्त मुखिया की पत्नी ने सीजेएम के न्यायालय में दायर किया मुकदमा मामला सदर प्रखंड के बीडीओ और नौरू पंचायत के मुखिया के बीच विवाद का जहानाबाद : सदर प्रखंड जहानाबाद के बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी और नौरू पंचायत के मुखिया नागेंद्र कुमार उर्फ छोटन यादव के […]

एसडीओ, एसडीपीओ और बीडीओ बनाये गये हैं नामजद अभियुक्त

मुखिया की पत्नी ने सीजेएम के न्यायालय में दायर किया मुकदमा
मामला सदर प्रखंड के बीडीओ और नौरू पंचायत के मुखिया के बीच विवाद का
जहानाबाद : सदर प्रखंड जहानाबाद के बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी और नौरू पंचायत के मुखिया नागेंद्र कुमार उर्फ छोटन यादव के बीच के विवाद का मामला न्यायालय में पहुंच गया है. मुखिया की पत्नी लीला देवी ने जहानाबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में शनिवार को एक परिवाद पत्र दायर किया. इस आलोक में सीजेएम ने एसपी के माध्यम से एफआइआर दर्ज करने के लिए परिवाद पत्र को संबंधित थाने में भेजने का आदेश दिया है.
दायर मुकदमे में फिलहाल पांच गवाहों के नाम दिये गये हैं. मुकदमे में परिवादनी लीला देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति मुखिया नागेंद्र यादव 20 सितंबर की शाम चार बजे सदर प्रखंड के बीडीओ के कार्यालय में गये थे. वे इंदिरा आवास सहायक अल्पना कुमारी के द्वारा गलत सूची बनाने की शिकायत लेकर गये थे.
शिकायत करते ही बीडीओ ने मुखिया को पकड़कर मारना शुरू कर दिया. जाति सूचक शब्द का कहे और झूठे केस कर गिरफ्तार करवा दिया. परिवाद पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि मुखिया को गिरफ्तार करने के बाद नगर थाने में ले जाया गया. यह भी कहा गया है कि मुखिया के साथ हुई घटना के संबंध में जहानाबाद में केस दर्ज नहीं किया गया,
इसलिए न्याय हेतु न्यायालय में मुकदमा दायर किया.
पार्टी सुप्रीमो से मिले राजद नेता-कार्यकर्ता : बीडीओ और मुखिया प्रकरण के संबंध में जहानाबाद के राजद नेताओं और कार्यकर्ता शनिवार को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिले और घटना से उन्हें अवगत कराया. शिष्टमंडल में राजद के जिला प्रवक्ता डाॅ शशिरंजन, धर्मपाल सिंह यादव, परमहंस राय, छत्रधारी यादव, संजय यादव समेत अन्य कई लोग शामिल थे. प्रवक्ता ने बताया कि सुप्रीमो ने इस संबंध में जहानाबाद के डीएम व एसपी से बात की और पूरे मामले की रिपोर्ट सरकार के पास भेजने की बात कही.
गृह सचिव ने जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट : स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर घटना की जानकारी दी. बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह सचिव से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है. गृह सचिव ने जिला प्रशासन से जांच रिपोर्ट शीघ्र देने का आदेश दिया है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई : एसपी
बीडीओ और मुखिया के बीच के विवाद के मामले की जांच डीएम मनोज कुमार सिंह और एसपी आदित्य कुमार स्वयं कर रहे हैं. अधिकारियों ने अबतक की गयी जांच के दौरान सदर प्रखंड के बीडीओ के अलावा अन्य कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली. साथ ही काको स्थित मंडल कारा में जाकर वहां बंद मुखिया नागेंद्र कुमार उर्फ छोटन यादव से मिल कर उनका पक्ष जाना. इस मामले में एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट सरकार को शीघ्र भेजी जायेगी. एसपी ने यह भी बताया कि दोषी चाहे जो भी हो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें