जहानाबाद : नौरू गांव के समीप स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मोबाइल फोन पकड़वाने को लेकर छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. इसमें दसवीं क्लास के छात्रों ने नवम क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. एक छात्र मृगेन्द्र नारायण को ज्यादा चोट लगी है. वह भेलावर ओपी के इमलिया गांव का रहनेवाला है. पिटायी से घायल दूसरा छात्र अमित कुमार तिलौथी गांव का निवासी है. इस घटना को लेकर स्कूल प्रशासन के द्वारा दसवीं क्लास के 10 छात्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. सोमवार को सदर अस्पताल में जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने छात्रों के निलंबन की जानकारी दी.
वे घायल छात्र मृगेन्द्र नारायण को देखने आये थे. इस घटना से पीड़ित छात्र के पिता जगत नारायण शर्मा ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ क्षोभ एवं रोष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि 14 सितंबर को स्कूल में उसके पुत्र की सीनियर छात्रों ने पिटायी की, लेकिन स्कूल के द्वारा उन्हें सूचना नहीं दी गयी.