22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल फोन पकड़वाने को लेकर स्कूल में हुई मारपीट की घटना

जहानाबाद : नौरू गांव के समीप स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मोबाइल फोन पकड़वाने को लेकर छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. इसमें दसवीं क्लास के छात्रों ने नवम क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. एक छात्र मृगेन्द्र नारायण को ज्यादा चोट लगी है. वह भेलावर ओपी […]

जहानाबाद : नौरू गांव के समीप स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मोबाइल फोन पकड़वाने को लेकर छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. इसमें दसवीं क्लास के छात्रों ने नवम क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. एक छात्र मृगेन्द्र नारायण को ज्यादा चोट लगी है. वह भेलावर ओपी के इमलिया गांव का रहनेवाला है. पिटायी से घायल दूसरा छात्र अमित कुमार तिलौथी गांव का निवासी है. इस घटना को लेकर स्कूल प्रशासन के द्वारा दसवीं क्लास के 10 छात्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. सोमवार को सदर अस्पताल में जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने छात्रों के निलंबन की जानकारी दी.

वे घायल छात्र मृगेन्द्र नारायण को देखने आये थे. इस घटना से पीड़ित छात्र के पिता जगत नारायण शर्मा ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ क्षोभ एवं रोष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि 14 सितंबर को स्कूल में उसके पुत्र की सीनियर छात्रों ने पिटायी की, लेकिन स्कूल के द्वारा उन्हें सूचना नहीं दी गयी.

पेट में दर्द बढ़ने के कारण छात्र मृगेन्द्र को इलाज के लिए सोमवार को सदर अस्पताल में लाया गया था. इस घटना के पीछे छात्रों के पास चोरी छिपे रखे मोबाइल फोन पकड़वाने का मामला है. उक्त शिक्षक ने बताया कि विद्यालय
में छात्रों को मोबाइल फोन रखने की
इजाजत नहीं है.सूचना पाकर नवम
क्लास के छात्र का मोबाइल फोन जब्त किया गया था. इस पर नवम के छात्रों ने दसवीं क्लास के छात्रों के पास भी मोबाइल फोन रहने की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी. जांच के क्रम में दसवीं के छात्रों के पास से भी मोबाइल फोन जब्त हुआ था. इसी बात को लेकर सीनियर छात्रों ने एकजुट होकर अपने जूनियर मृगेन्द्र नारायण पर हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें