Advertisement
जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, चबूतरे को भी तोड़ा
जहानाबाद : जिले के हुलासगंज प्रखंड कार्यालय के समीप नाई समाज के लोगों की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए बनाये जा रहे चबुतरे को कुछ लोगों ने शुक्रवार को तोड़ दिया. इस दौरान प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना से समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. […]
जहानाबाद : जिले के हुलासगंज प्रखंड कार्यालय के समीप नाई समाज के लोगों की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए बनाये जा रहे चबुतरे को कुछ लोगों ने शुक्रवार को तोड़ दिया. इस दौरान प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना से समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. सूचना पाकर हुलासगंज थाने की पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि चबुतरा को क्षतिग्रस्त किया गया है लेकिन मूर्तिै को कोई क्षति नही पहुंची है. बताया जाता है कि जिस जमीन पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए चबुतरा बनाया जा रहा था वह विवादित है. विवादित स्थल को श्मशान की जमीन बतायी जा रही है.
जमीन गैरमजरूआ बतायी जाती है. हुलासगंज के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चबुतरा तोड़ने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. अंचलाधिकारी से जमीन की नापी कराकर इस मामले में कानूनी कारवाई की जायेगी. नाई समाज के लोगों का कहना है कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर असामाजिक तत्वों के घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement