10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉश इलाके की बड़ी आबादी है परेशान

अनदेखी. मुख्य सड़क पर एक माह से पड़ी है मिट्टी,नाला बनाने के दौरान निकाली गयी थी िमट्टी सफाई नहीं कराने से आवागमन पर पड़ रहा असर जहानाबाद : शहर के एक रिहायशी इलाके के हजारों लोग विगत एक माह से परेशानी झेल रहे हैं. नाला निर्माण के दौरान निकाली गयी मिट्टी सड़क पर पड़ी है. […]

अनदेखी. मुख्य सड़क पर एक माह से पड़ी है मिट्टी,नाला बनाने के दौरान निकाली गयी थी िमट्टी

सफाई नहीं कराने से आवागमन पर पड़ रहा असर
जहानाबाद : शहर के एक रिहायशी इलाके के हजारों लोग विगत एक माह से परेशानी झेल रहे हैं. नाला निर्माण के दौरान निकाली गयी मिट्टी सड़क पर पड़ी है. मिट्टी के ढेर से सड़क की चौड़ाई आधी हो गयी है. ऐसी स्थिति में मुहल्ले के निवासियों के अलावा छात्र-छात्राएं एवं अन्य राहगीरों को आवागमन में बेहद कठिनाई झेलनी पड़ रही है. शहर के पॉश इलाके में शुमार प्रोफेसर कॉलोनी से लेकर मलहचक मोड़ तक सड़क की दुर्गति हो जाने से लोगों में क्षोभ है.
उक्त इलाके में प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है जो विगत एक महीने से मिट्टी के कारण बेहद परेशान हैं. बता दें कि निचली रोड (मेन रोड) में नगर परिषद के द्वारा मलहचक मोड़ से उतर अष्टभुजी मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी तक सड़क के पूर्वी भाग में नाले का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए खुदाई में निकली भारी मात्रा में मिट्टी एवं गंदगी मुख्य सड़क पर निकाल कर रख दी गयी है. उसकी सफाई नहीं करायी जा रही है. परिणाम स्वरूप सड़क संकीर्ण हो गयी है. सफाई नहीं कराये जाने के कारण इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
बारिश होते ही उभर जाता है नरक सा दृश्य :एक तो कि नियमित सफाई का अभाव और ऊपर से मिट्टी की सफाई नहीं कराये जाने से लोगों को इन दिनों काफी परेशानी हो रही है. थोड़ी सी बारिश होते ही मिट्टी मेन रोड पर पूरी तरह फैल जाती है. सड़क कीचड़ से सन जाती है जिस पर आवाजाही करने में लोग फिसल कर गिर जाते हैं. खासकर छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्ग महिला ,पुरुषों के अलावा साइकिल और मोटरसाइकिल सवार लोगों की कठिनाई बढ़ जाती है. संभल-संभलकर चलने के बावजूद भी उनके साथ दुर्घटना हो जाती है.
इतना ही नहीं मिट्टी और गंदगी के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो जाने से आवागमन की समस्या विकट हो जाती है. संकीर्णता के कारण दोनों ओर से वाहन आने पर जाम लग जाता है. जिसका खामियाजा भूगतते हैं आम लोग. व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण सुबह से ही उक्त पथ में बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना शुरू हो जाता है. आवासीय घरों के अलावा सैकड़ों व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालित हैं. इस कारण लोगों की भीड़ सुबह से ही लग जाती है लेकिन मिट्टी का उठाव नहीं कराये जाने से लोगों की मुसीबतें दिनो दिन बढ़ती ही जा रही है.
छात्र-छात्राओं को हो रही है कठिनाई :मलहचक से लेकर उँटा मोड़ के बीच व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के अलावा कई शैक्षणिक संस्थान संचालित हैं जहां हजारों की संख्या में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से आये छात्र-छात्राएं पढ़ने जाते हैं. स्कूली बसें भी गुजरती है लेकिन पहाड़ जैसी खड़ी मिट्टी के ढेर छात्र-छात्राओं के आवागमन पर असर डाल रहा है. खासकर छात्राएं बेहद परेशान हैं. ऐसी स्थिति में जरूरत है उक्त इलाके में पसारी गयी गंदगी की अविलंब सफाई कराने की. ताकि लोगों को कठिनाई से निजात मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें