Advertisement
करेंट लगने से युवक की मौत
जहानाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ले में विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बीरबल साव का पुत्र मुकेश साव है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर कटपिस तार जोड़ रहा था. दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ला स्थित देवी स्थान के पास […]
जहानाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ले में विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बीरबल साव का पुत्र मुकेश साव है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर कटपिस तार जोड़ रहा था.
दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ला स्थित देवी स्थान के पास वह तार जोड़ने के लिए लोहे की सीढ़ी का इस्तेमाल कर रहा था इसी दौरान उसे करंट लग गया तथा वह पूरी तरह झुलस गया. परिजनों द्वारा घरेलू उपचार करने के साथ ही उसे इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया. हालांकि युवक की स्थिति ठीक नहीं देख उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद अस्पताल परिसर में परिजनों के चित्कार से गूंजने लगा.
स्थानीय लोगों द्वारा समझाने बुझाने के बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये. हालांकि कुछ देर बाद ही परिजन शव को लेकर दुबारा सदर अस्पताल पहुंच गये तथा युवक को जिंदा रहने की बात कहते हुए हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक बिना पूरी तरह से जांच पड़ताल किये ही मृत घोषित कर दिया. जबकि युवक अभी जिंदा है. उसके शरीर में हरकत हो रहा है. इस दौरान कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement