कार्यक्रम. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कार्यक्रमों की मची रही धूम
Advertisement
निरक्षरता दूर करने का संकल्प
कार्यक्रम. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कार्यक्रमों की मची रही धूम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय में फहराया गया साक्षरता झंडा जहानाबाद नगर : जिले में निरक्षरता को पूरी तरह मिटाने का संकल्प के साथ गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम की धूम मची रही. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत साक्षरता झंडोतोलन के साथ हुआ. […]
पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय में फहराया गया साक्षरता झंडा
जहानाबाद नगर : जिले में निरक्षरता को पूरी तरह मिटाने का संकल्प के साथ गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम की धूम मची रही. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत साक्षरता झंडोतोलन के साथ हुआ. निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत लोक शिक्षा केंद्र, प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय और जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय में साक्षरता ध्वज फहराया गया. जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिदानंद प्रसाद और सदर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख फलेश्वर रजक ने साक्षरता ध्वज फहराया.
झंडोतोलन कार्यक्रम के बाद समाहरणालय परिसर स्थित ग्राम प्लेक्स सभागार में साक्षरता से समावेशी विकास, विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा संचालन वरीय साक्षरताकर्मी संतोष श्रीवास्तव ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी रविभूषण प्रसाद ने कहा कि साक्षरता को गति प्रदान करने के लिए नवसाक्षरों में रुचि पैदा करने की जरूरत है. पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज और राष्ट्र का विकास संभव है.
शिक्षा से ही अंधविश्वास जड़ता और अन्य प्रकार की सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है. इससे पूर्व डीपीओ साक्षरता ओम प्रकाश सिंह ने विषय प्रवेश कराया. उन्होंने कहा कि साक्षरता का उद्देश्य तभी सफल होगा जब परिवार और देश का हर सदस्य शिक्षित होगा. मुख्य कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार ने आगत अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को न सिर्फ शैक्षणिक ज्ञान प्राप्त होता है. बल्कि उनका मानसिक विकास भी होता है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाती है.
इधर गांधी स्मारक इंटर विद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा साक्षरता रैली निकाली गयी. जो मलहचक मोड़, काको मोड़, अरवल मोड़ अस्पताल मोड़ होते हुए वापस विद्यालय पहुंची. रैली के माध्यम से लोगों को शिक्षित होने के लिए जागरूक किया गया. रैली का नेतृत्व जयराम शर्मा एवं अरुण कुमार ने किया. इधर पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पंडूई में मुखिया रामप्रवेश कुमार की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं काको प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय डेढसैया में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
नवनिर्वाचित जिला पार्षदों का किया गया अभिनंदन : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर गुरुवार को ग्राम प्लेक्स भवन में नवनिर्वाचित जिला पार्षदों और सदर के गण्यमान्य लोगों का अभिनंदन किया गया. मुख्य कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार,ने नवनिर्वाचित जिला पार्षद रामबाबू पासवान, संगीता देवी, संजू कोहली, अनुराधा सिन्हा, रामदीप यादव, अजीत मिस्त्री, सुनीता देवी, देवेंद्र कुमार, उर्फ लाला, काको प्रखंड प्रमुख जितेश चंद्रवंशी के अलावा कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी एवं समाजिक कार्यकर्ता को बुके देकर अभिनंदन किया .
वरीय साक्षरता कर्मियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र : साक्षरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर वरीय साक्षरता कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले में जहानाबाद के पूर्व प्रखंड सचिव ललन सिंह, घोषी के पूर्व प्रखंड सचिव रामशंकर शर्मा, मखदुमपुर के कर्तव्य कुमार, डेढसैया के ह्दय नारायण शर्मा, घोसी के गिरिजानंदन सिंह, पूर्व एमटी नीलम कुमारी, विश्वजीत महाराज को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement