22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ घंटे विलंब से चलीं कई ट्रेनें

वर्षा के कारण ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा व्यापक असर जहानाबाद : दानापुर रेल मंडल के पटना-गया रेलखंड पर मंगलवार को ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. गया जंकशन पर रेलवे ट्रैक में वर्षा के कारण आयी तकनीकी गड़बड़ी से उक्त रेलखंड में गाड़ियों के परिचालन पर व्यापक असर पड़ा. एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें आठ […]

वर्षा के कारण ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा व्यापक असर

जहानाबाद : दानापुर रेल मंडल के पटना-गया रेलखंड पर मंगलवार को ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. गया जंकशन पर रेलवे ट्रैक में वर्षा के कारण आयी तकनीकी गड़बड़ी से उक्त रेलखंड में गाड़ियों के परिचालन पर व्यापक असर पड़ा. एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें आठ घंटे तक विलंब से चली. इस कारण पटना-गया रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों तक यात्रा करने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. खासकर परीक्षार्थियों को काफी कठिनाई हुई.
छात्र-छात्राओं के अलावा दैनिक यात्री और व्यवसायी वर्ग के लोग ट्रेनों के विलंब होने से परेशान रहे. ऐसी स्थिति में यात्रियों ने सड़क मार्ग का रूख अख्तियार किया. सुबह में काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ प्लेटफाॅर्म पर लगी थी. लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली की गया में रेलवे ट्रैक में गड़बड़ी आ जाने से ट्रेनों का परिचालन विलंब से होगा तब यात्रियों में खलबली मच गयी. परीक्षार्थी और नौकरी पेशा लोग गया और पटना जाने के लिए स्टेशन छोड़ सड़क मार्ग का सहारा लेने लगे. कई लोग यात्री बस, चारपहिया वाहन के अलावा टेंपो से अधिक भाड़ा देकर अपने गंतव्य तक गये. कई यात्री ऐसे थे जिन्होंने मोटरसाइकिल के सहारे अपनी यात्रा पूरी की. दिन भर स्टेशन के आसपास वाहनों को पकड़ने के लिए अफरातफरी मची रही.
रात दो बजे से हुई गड़बड़ी :प्राप्त खबर के अनुसार सोमवार की रात करीब दो बजे से गड़बड़ी शुरू हो गयी थी. रात में बारिश होने से गया जंकशन पर रेलवे ट्रैक सर्किट और मोटर क्वायल में बारिश का पानी चले जाने से तकनीकी गड़बड़ी हो गयी थी. बताया गया है कि रेलवे ट्रैक का सिस्टम फेल हो गया है और ट्रेनों को जहां तहां रोक कर रखा गया. खबर के अनुसार गया से पटना की ओर जाने वाली गंगा दामोदर डाउन एक्सप्रेस ट्रेन चार घंटे, हटिया-पटना डाउन एक्सप्रेस ट्रेन छह घंटे,
पलामू एक्सप्रेस ट्रेन आठ घंटे विलंब से चली. सुबह साढ़े आठ बजे जहानाबाद से पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन शाम करीब साढ़े चार बजे यहां से गुजरी. दोपहर दो बजे जहानाबाद से पटना की ओर जाने वाली हटिया पटना सुपर एक्सप्रेस ट्रेन भी घंटों विलंब से चली. इसके अलावा सभी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर भी व्यापक असर पड़ा. सवारी गाड़ियां घंटों विलंब से चलने के कारण यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी. लोगों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ और परेशानियों का सामना करना पड़ा. उधर पटना से गया जाने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें