जहानाबाद सदर : इंदिरा आवास तथा विकास योजनाओं में अनियमितता के ,खिलाफ भाकपा माले ने जहानाबाद प्रखड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना के बाद सभा में तब्दिल हो गयी. जिसकी अध्यक्षता मालेनेता ब्रहमदेव प्रसाद ने की. धरना को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने अनाज के बदले नगदी योजना वापस लेने, तमाम गरीबों का नाम बीपीएल सूचि में दर्ज करने तथा प्रत्येक माह 50 किलो राशन तथा पांच लीटर किरासन ,
2 रुपये की दर से देने इंदिरा आवास योजना का द्वितीय किस्त का भुगतान शीघ्र करने, मांदे बिगहा पंचायत तमाम पंचायतों में मनरेगा का बकाया मजदूरी का भुगतान शीघ्र करने, मांदे बिगहा के भ्र्रष्ट इंदिरा आवास को शीघ्र हटाने, तमाम गरीबों को शौचालय योजना का लाभ देने, कबीर अंत्योष्टी योजना के लाभुकों को यथा शीघ्र राशि उपलब्ध करने, तथा इंदिरा आवास योजना के दलालो की सूचि प्रखंड कार्यालय में लगाने समेत कई मांग शामिल था.
नेताओं ने कहा कि जहानाबाद प्रखंड के गरीबों के विकास के नाम पर सिर्फ लक्फाजी हो रही है. तथा तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं दलाल के भेट चढ चुका है. नेताओं ने कार्यालय में बीडीओ के नहीं रहने पर नाराजगी जतायी. धरना को माले के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा, कुन्ती देवी, प्रखंड सचिव दिनेश दास, हुसनैन अंसारी, संतोष कुमार केसरी, विमल दास, सत्येन्द्र रविदास, अरूण सिंह, मंजूर अंसारी, कलावती देवी समेत कई लोग शामिल थे.