Advertisement
महंगाई पर रोक लगाने की मांग, शहर में निकाला मार्च
सेविका -सहायिका को मिले सरकारी कर्मचारी का दर्जा जहानाबाद नगर. सेविका-सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को शहर में मार्च निकाला गया. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर निकाले गये मार्च के माध्यम से सेविका सहायिका ने महंगाई पर रोक लगाने की मांग की. जिला मुख्यालय के […]
सेविका -सहायिका को मिले सरकारी कर्मचारी का दर्जा
जहानाबाद नगर. सेविका-सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को शहर में मार्च निकाला गया. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर निकाले गये मार्च के माध्यम से सेविका सहायिका ने महंगाई पर रोक लगाने की मांग की. जिला मुख्यालय के कारगील चौक पर आम सभा को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाये. जब तक सरकारीकरण नहीं हो जाता तब तक 18 हजार रुपये मानदेय दिया जाये. सभा की अध्यक्षता करते हुये चंद्रमणी प्रसाद ने सरकार से श्रमिक विरोध कानून को वापस लेने की मांग करते हुये कहा कि कॉरपोरेट घरानों के कहने पर सरकार द्वारा श्रम कानूनों में संशोधन किया गया है.
इसे वापस लिया जाना चाहिए, . उधर बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ द्वारा भी 12 सूत्री मांगों को लेकर शहर में मार्च निकाला गया. अखिल भारतीय आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ नई दिल्ली एवं बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिक संघ पटना के आह्वान पर निकाली गयी मार्च का नेतृत्व शोभा कुमारी ने किया. उन्होंने महंगाई पर रोक लगाने, बेरोजगारी दूर करने, रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति करने, सामाजिक सुरक्षा योजना लागू करने, सेविका सहायिका का शोषण बंद करने, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये करने, सबको बोनस एवं पीएफ का लाभ देने, समान काम के बदले समान वेतन देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी 12 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करेगी तो आगे अनिश्चित कालीन हड़ताल की ओर अग्रसर होंगे.
अरवल. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पुतला के साथ मुख्यालय शहर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकाला और कचहरी मोड़ पर पुतला दहन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अन्य अंतराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोलियम पदार्थ का मूल्य कम है, जबकि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में एक सौ पचहत्तर डालर मूल्य था. अंतराष्ट्रीय मूल्य के अनुसार हिन्दुस्तान में पेट्रोल की कीमत मात्र पच्चीस रुपया लीटर होनी चाहिए. इस अवसर पर मोहीउदीन अंसारी, जावेद अख्तर, संजय कुमार, बुटन शर्मा, राजू विश्वकर्मा, के अलावे दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
जहानाबाद. पेट्रोल डीजल के कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ जिले के काको प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने एक बैठक आयोजित किया. बैठक की अध्यक्षता रामचन्द्र साव सोनी ने किया. बैठक में लोगों ने कहा कि काको प्रखंड के सोलह पंचायत में बारिश के अभाव में सुखाड़ की स्थिति आ गयी है. किसान परेशान हैं.
ऐसे में केंद्र सरकार डीजल पर मूल्य वृद्धि कर किसान विरोधी कार्य कर रही है. प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने डीजल के मूल्य वृद्धि की तीखी निंदा करते हुए किसानों के हित में आंदोलन करने की बात कही. बैठक में प्रभुदयाल अग्रवाल, जब्बार इराकी, चन्द्रदेव प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement